''मेरी सबसे बड़ी कामयाबी IPL ..'', जय शाह ने खुद ही की अपनी जमकर तारीफ, बोले- इस वजह से BCCI का दुनिया मानती है लोहा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bcci secretary jay shah said his biggest achievements of ipl 2020-21 during covid-19

Jay shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI सबसे ज्यादा पॉवरफुल और सबसे ज्यादा पैसे वाला बोर्ड हैं. जिसके सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भी पानी भरता हुआ नजर आता है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay shah) हैं जो इस संस्था के सबसे प्रभावशाली शख्स माने जाते हैं.

उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाने के लिए जीतोड़ मेहनत की. जिसकी वजह से विश्व भर में उनकी रणनीतियों का लोहा माना जाता है. IPL 2024 के दौरान जय शाह ने TOI को इटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपनी बड़ी उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया.

Jay Shah ने गिनाई अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियां

  • कोरोना काल का दौर तो हर किसी को याद ही होगा. साल 2020 में कोविड-19 (COVID19) ने पूरी दुनिया में अपने पैर जमा लिए थे. इस भयानक वायरल के चलते करोड़ो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. लॉक डाउन के चलते लोग घरों में कैद से हो गए थे. इस दौरान क्रिकेट भी कोविड-19 ने से अछूता नहीं रहा.पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई थी.
  • लेकिन, साल 2020 में IPL का संस्करण खेला जाना था. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay shah) ने हार नहीं मानी और पूरी दुनिया को बताया कि अपने के पास कुशल रणनीतिया और बड़ा वीजन हो कोविड-19 में भी सुचारू रूप से क्रिकेट का आयोजन किया जा सकता है.
  • लोग सोचने पर मजूबर हो गए कि साल 2020 में करोना की वजह से आईपीळए रद्द हो सकता है. लेकिन BCCI ने यूएई में IPL 2020 का सफल आयोजन कराया, जय शाह ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा,

"मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि COVID19 के बीच यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन करना था. ओलंपिक, आईपीएल और फ्रेंच ओपन को स्थगित या रद्द कर दिया गया था, हमने दुनिया को दिखाया कि बीसीसीआई क्या हासिल कर सकता है."

ओलंपिक और EPL जैसे बड़े इवेंट हो गए थे रद्द

  • कोविड-19 की महामारी में लोगों ने कैसे अपनी जाने गंवाई उसकी बताने की कोई आवश्यता नहीं है,डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 54 लाख मौतें दर्ज हुई हैं उससे अलग 95 लाख मरने वालों में ज्यादातर लोगों की मौत की वजह को कोविड को बताया गया. भला ऐसे में स्पोर्ट्स के इवेंट कैसे किए जा सकते थे. कोरोना के चलते ओलंपिक, EPL और फ्रेंच ओपन जैसे बड़े इवेंट रद्द कर दिए गए थे. लेकिन IPL मात्र एक ऐसा स्पोर्टस था जो सचिव जय शाह (Jay shah) की रेखदेख में पूरा किया गया. उन्होंने आयोजन कराकर फैंस के साथ अपनी कमेंटमेंट पूरी की.

क्रिकेट की हालात सुधारने के लिए 250 करोड़ किए खर्च

  • भारतीय क्रिकेट आज बुंलदियों पर है. यहां घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर्स को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलती है. सैलरी के मामले में भारतीय खिलाड़ी दूसरी टीमों से आगे हैं. उसका पूरा श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को जाता है. जिन्हों अपने  अथक प्रयासों से भारती क्रिकेट स्थर को उठाने पर जोर दिया. Jay Shah ने दिए इंटरव्टयू में कहा कि उन्होंने भारती क्रिकेट की हालात सुधारने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए. इस दौरान NCA को मजबूत बनाया.

यह भी पढ़े: मोहम्मद कैफ ने RCB को दिया IPL जीतने का फॉर्मूला, बताया 16 साल से क्यों नहीं जीत पाए ट्रॉफी

bcci indian cricket team jay shah covid-19