BCCI का बड़ा ऐलान, श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले जय शाह ने इन खिलाड़ियों को 8.5 करोड़ देने का किया फैसला
BCCI का बड़ा ऐलान, श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले जय शाह ने इन खिलाड़ियों को 8.5 करोड़ देने का किया फैसला

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ की इनामी राशि का तोहफा दिया है। इसी कड़ी में अब BCCI ने एक और बड़ा काम किया है। दरअसल, आज यानि 22 जुलाई को टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जा रही है जहां 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले बोर्ड सचिव की ओर से खास खिलाड़ियों को 8.5 करोड़ देने का ऐलान कर दिया गया है।

BCCI ने खोला खजाना

  • दरअसल,  बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने पेरिस ओलंपिक  में भाग लेने वाले एथलीट के लिए इनामी राशि का ऐलान करते हुए भविष्यवाणी कि।
  • यह सभी खिलाड़ी ईवेंट में भारत का नाम रोशन करेंगे । साथ ही ऐसा प्रदर्शन करेंगे कि सभी देशवासियों को गर्व होगा।

जय शाह ने की बड़ी घोषणा

बीसीसीआई (BCCI ) सचिव जय शाह एक्स के जरिए लिखा-   “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हम पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का समर्थन करेंगे । ओलिंपिक अभियान के लिए बीसीसीआई की ओर से भारतीय ओलिंपिक समिति को 8.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।  पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी गई भारतीय टीम को शुभकामनाएं।  मुझे यकीन है कि आप ऐसा प्रदर्शन करेंगे जिससे देशवासियों को गर्व होगा।”

BCCI की मदद से एथलीटों को मजबूती मिलेगी

  • पेरिस ओलंपिक में 117 एथलीटों की भारतीय टीम हिस्सा लेगी। यह भारतीय खिलाड़ियों की अब तक की सबसे बड़ी टीम है।
  • इसमें 70 पुरुष और 47 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।  टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते।
  • इसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक भारतीय एथलीटों ने जीते। इस साल भारतीय टीम इन आंकड़ों में सुधार करने के लिए तैयार है।
  •   बीसीसीआई (BCCI ) द्वारा घोषित राशि से एथलीटों के ओलंपिक अभियान को मजबूती मिलेगी।
  • भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ मीराबाई चानू, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पदक की दौड़ में हैं।

26 जुलाई से शुरू हो रहा पेरिस ओलंपिक

  • गोरतलब हो कि  पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हो रहा है।
  • कुछ दिन पहले ओलंपिक के लिए चुने गए भारतीय एथलीटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
  •   प्रधानमंत्री ने इन एथलीटों से बातचीत की और उन्हें खेल जगत की सर्वोच्च प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें :  हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा