IPL 2025 के बीच BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का नया शेडयूल, खेले जाएंगे तीनों फॉर्मेट में कुल इतने मैच
Published - 03 Apr 2025, 11:53 AM

Table of Contents
Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का उत्साह मैच दर मैच बढ़ गया है। रोमांचक टूर्नामेंट के बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम की घरेलू सीरीज का ऐलान कर दिया है। हम जानते हैं कि टीम इंडिया को आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। जोकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज करेगी। लेकिन टीम इंडिया (Team India) इस साल देश में किस फॉर्मेट के कितने मैच खेलने वाली है? अब बीसीसीआई ने इसी ऑफिशियल जानकारी को जारी कर दिया है।
BCCI ने जारी किया Team India का घरेलू कैलेंडर!
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद भी टीम इंडिया (Team India) लगातार सीरीज खेलती दिखाई देगी। टेस्ट सीरीज जहां आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से महत्वपूर्ण है, तो टी-20 सीरीज अगले साल भारत की ही मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अहम है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घरेलू सीरीज का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें टीम इंडिया 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। जिसमें दो टेस्ट वेस्टइंडीज टीम के साथ और बाकी के दो साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाएंगे। वहीं, लिमिटेड फॉर्मेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने हैं।
जानिए किस टीम के साथ कहां और कब खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) के जारी कार्यक्रम की बात करें, तो सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी। जिसमें पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसमें पहला टेस्ट 14 नवंबर से 18 नंवबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहटी में खेला जाएगा।
Team India: नंवबर-दिसंबर में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जोकि नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। जिसमें वनडे सीरीज की बात करें, तो पहला वनडे 30 नवंबर को रांची, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वहीं, पांच टी-20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से होगी। जिसमें पहला टी-20 मैच 9 दिसंबर को कटक में, दूसरा टी-20 मैच 11 दिसबंर को न्यू चंडीगढ़ में, तीसरा टी-20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में, चौथा टी-20 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवां और आखिरी टी-20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
देखें ट्वीट-
Mark your dates 🗓️
— BCCI (@BCCI) April 3, 2025
Test series vs West Indies ✅
All-format series vs South Africa ✅
Here's Team India's (Senior Men) schedule for the International Home Season 2025 🔽#TeamIndia | #INDvWI | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZJZJ4HFbLa
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया फिक्स, करुण नायर को मिला मौका, तो दिग्गज खिलाड़ी का कटा पत्ता
Tagged:
IND vs WI IND VS SA bcci team india