इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया फिक्स, करुण नायर को मिला मौका, तो दिग्गज खिलाड़ी का कटा पत्ता

इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। करीब 8 साल बाद करुण नायर को वापसी का मौका मिला है, तो दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Karun Nair vs ENG IND TOur

Team India: भारत को इस साल जून 2025 में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज इस लिए भी काफी खास होगी क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत भी इसी दौरे से होगी, जिसमें भारतीय टीम (Team India) जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में मजबूत बढ़त बनाना चाहेगी। इस दौरे के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम फाइनल हो चुकी है। जबकि घरेलू सत्र में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को भी मौका दिया है।

करुण को मिला मौका!Karun Nair vs ENG

भारतीय टीम (Team India) में करीब 8 साल से वापसी का इंतजार कर रहे करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में मौका दिया जा सकता है। दरअसल, करुण का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2024-25 में काफी कमाल का रहा था, जिसमें उन्होंने विर्दभ का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 मैच की 16 पारियों में 53.93 की धमाकेदार औसत से 863 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक ठोके थे। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी तूफानी प्रदर्शन किया था और 8 पारियों में 389.50 की अद्भुत औसत और 124.04 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 779 रन बनाए थे, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल था। यानी वह घरेलू प्रतियोगिताओं में शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं।

कप्तान को किया बाहर!

हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया है। अगर रोहित यह दौरा नहीं करते हैं तो फिर उनकी जगह पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल का चुनाव किया जा सकता है। दरअसल, केएल राहुल के पास भारत की कप्तानी करने का अनुभव है जबकि पंत भी सीमित ओवरों में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहीं, शुभमन का उप कप्तान बनाना टेस्ट में थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

केएल राहुल (विकेटकीपर/उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप।

ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, भारत की टीम से खेलने को किया इनकार

ये भी पढ़ें- 9 साल से फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी के हर साल बढ़ रहे भाव, जिस टीम में जाता है वहां देता है घाव

नोट- यह टीम इंडिया की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है। बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं किया है।

team india IND vs ENG 2025