IPL 2025 के लिए इन 5 शहरों को BCCI ने किया बैन! इस वजह से भारत के इन राज्यों में मैच ना कराने का लिया फैसला
Published - 13 May 2025, 12:06 PM | Updated - 13 May 2025, 12:11 PM

Table of Contents
IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन BCCI ने अब इसका संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट अब 17 मई से खेला जाएगा। इसी टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होने वाला है।
फिलहाल फाइनल समेत क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की गई है। पिछले शेड्यूल के मुताबिक फाइनल कोलकाता में होना था। लेकिन संशोधित शेड्यूल में बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से 5 शहरों में IPL पर रोक लगा दी गई है।
इन पांच शहरों में नहीं होने जा रहा है IPL 2025

मालूम हो कि BCCI ने IPL 2025 के लिए 13 शहरों के मैदानों की पुष्टि की थी। लेकिन संशोधित शेड्यूल में बोर्ड ने सिर्फ 6 मैदानों पर ही मैच रखे हैं। बाकी 7 मैदानों पर कोई मैच नहीं है। इनमें से 5 मैदानों पर मैच नहीं होंगे क्योंकि इनके मैदान सीमा से सटे हुए हैं।
इनमें धर्मशाला, कोलकाता, मुल्लांपुर, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी के मैदान शामिल हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भले ही कम हो गया हो और दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया हो। लेकिन इसके बावजूद खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं।
सुरक्षा के कारण इन 6 जगहों पर IPL 2025 के मैच ना कराने का बोर्ड ने लिया फैसला
शेष दो मैदान चेन्नई और हैदराबाद आईपीएल 2025 में नहीं होंगे क्योंकि ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। मालूम हो कि सीएसके और एसआरएच दोनों ही पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
लेकिन इनका होम ग्राउंड सीमा क्षेत्र से काफी दूर है और मैच के लिए सुरक्षित जगह ही वजह होगी, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने इस मैदान को चुना होगा। वही मैदान जिन पर मैच होने वाले हैं। वो 6 जगहें बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद हैं। इसके अलावा नया शेड्यूल नीचे देखा जा सकता है।
IPL 2025 का शेड्यूल देखें
- 17-मई (शनिवार) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
- 18-मई (रविवार) - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (शाम 3:30 बजे, जयपुर)
- 18-मई (रविवार) - दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
- 19-मई (सोमवार) - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
- 20-मई (मंगलवार) - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
- 21-मई (बुधवार) - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे, मुंबई)
- 22-मई (गुरुवार) - गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद)
- 23-मई (शुक्रवार) - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
- 24-मई (शनिवार) – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 PM, जयपुर)
- 25-मई (रविवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 PM, अहमदाबाद)
- 25-मई (रविवार) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 PM, दिल्ली)
- 26-मई-(सोमवार) – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 PM, जयपुर)
- 27-मई (मंगलवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 PM, लखनऊ)
आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल
- 29-मई (गुरुवार) क्वालीफायर 1 (7:30 PM)
- 30-मई (शुक्रवार) – एलिमिनेटर (7:30 PM)
- 01-जून (रविवार) – क्वालीफायर 2 (7:30 PM)
- 03-जून-(मंगलवार)- फाइनल (7:30 PM)
ये भी पढिए : Shahid Afridi ने फिर भारतीय आर्मी को दी धमकी
Tagged:
MI vs SRH CHENNAI SUPER KINGS (CSK) bcci IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE