BCCI ने विराट कोहली को लेकर आ रही खबरों पर तोड़ी चुप्पी, ड्रेसिंग रूम विवाद को लेकर दिया ये बड़ा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए गए हैं. जब से मौजूदा कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट से मेजबानी छोड़ने का फैसला किया है. तभी से लगातार इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि, कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी शिकायत सचिव जयशाह से की थी. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए.

बोर्ड ने मीडिया की खबरों को सिरे से किया खारिज

BCCI

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर किए गए ऐसे दावों पर बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऐसी रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये बात भी स्पष्ट कर दी है कि, कोहली की टी20 टीम से कप्तानी छोड़ने में बीसीसीआई (BCCI) की किसी भी भूमिका नहीं थी. यह उनका खुद का फैसला था. हाल ही में 16 सितंबर को उन्होंने टी20 टीम से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था.

इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान था. इसके बाद एक रिपोर्ट सामने आई जिसके जरिए ये दावा किया गया कि,  कोहली चयनकर्ताओं के पास गए थे और उन्होंने रोहित को उपकप्तान के पद से हटाने के लिए कहा था. तो वहीं उससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद भारत के दो वरिष्ठ क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शाह से कोहली के बारे में शिकायत की थी.

कोहली के फैसले में बोर्ड की नहीं थी कोई भूमिका

publive-image

इन लगातार अफवाहों की अटकलों पर विराम लगाते हुए धूमल ने विराट के कप्तानी छोड़ने वाले फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“मीडिया ने मुझसे पूछा कि क्या बीसीसीआई (BCCI)ने फैसला लिया है और मैंने नहीं कहा क्योंकि यह सच था. बोर्ड ने किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया था या इस पर चर्चा भी नहीं की थी. विराट ने अपना फैसला खुद लिया और इसे क्रिकेट बोर्ड को बता दिया और वह उनका कॉल था. आज मीडिया कह रहा है कि खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से शिकायत की है. इसलिए, बोर्ड की ओर से मैं आपको बता सकता हूं कि कोई शिकायत नहीं आई है.”

इसके साथ ही धूमल ने मीडिया पर तंज भी कसा और उनका कहना था कि, मीडिया का एक वर्ग भारतीय टीम के बारे में तकरीबन सब कुछ जानता है. लेकिन, उसे विराट के इस्तीफे से 24 घंटे पहले तक इस बात का अंदाजा तक नहीं था.

ऐसी खबरे भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचाती हैं- अरूण धूमल

publive-image

बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल (Arun dhumal) ने ये भी कहा कि, इस तरह की रिपोर्टिंग किसी भी चीज से ज्यादा भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में बर्ताव के बाद जय शाह से बात की थी. उन्होंने जय शाह से विराट की कप्तानी को लेकर बात की थी. इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि अश्विन ने भी विराट की शिकायत बोर्ड सचिव से की है.

बीसीसीआई विराट कोहली