9 तारीख से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया अधिकारिक ऐलान, MI-RR के 4-4 खिलाड़ियों को दिया मौका

Published - 03 Sep 2025, 04:45 PM | Updated - 03 Sep 2025, 04:50 PM

BCCI Officially Announced Team India For Asia Cup 2025 Starting From 9th Gave A Chance To 4 4 Players Of MI RR

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। एशिया कप यूएई में खेला जाएगा और इस बार कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया यूएई के लिए उड़ान भरेगी।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है। इस टीम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को चार-चार खिलाड़ियों को मौका मिला है। कैसी है एशिया कप के लिए टीम इंडिया? जानिए...

'तिलक वर्मा को इंतजार करने दें अभी..', एशिया कप 2025 की प्लेइंग XI में मौका न देने कि इस दिग्गज ने लगाई गंभीर से गुहार

9 सितंबर से होगी Asia Cup 2025 की शुरुआत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। हालांकि, भारतीय टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। वहीं, टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेला जाना है, जोकि 14 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को इस इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इसके बाद लीग स्टेज पर टीम इंडिया का आखिरी मैच ओमान के साथ है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

शुभमन गिल को बनाया गया उप-कप्तान

एशिया कप (Asia Cup 2025) इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। जहां पर अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान थे। लेकिन अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को टी-20 टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया यूएई के लिए उड़ान भरने वाली है।

MI-RR के 4-4 खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 2025 में चुनी गई टीम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के चार-चार खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग (रिजर्व), ध्रुव जुरेल (रिजर्व) और यशस्वी जायसवाल (रिजर्व) के खिलाड़ी शामिल है। इसमें मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

Asia Cup 2025 के लिए ऐसी है टीम इंडिया

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की बात करें, तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले काफी समय से टी-20 टीम में सलामी बल्लेबाजी के दायित्व का संभाल रखा है। वहीं, तिलक वर्मा की नंबर-3 पर मौका दिया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि शुभमन गिल को टीम का नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

इसके साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बल्लेबाजी के लिए मौजूद होंगे। बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को मौका मिला है। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के हाथ में होगी। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव संभालते नजर आएंगे। बताते चलें, दुबई के मैदान पर ही वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी से विरोधियों को परेशान किया था। एक बार फिर से उम्मीद की जा रही है कि वो शानदार प्रदर्शन करेंगे।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को नहीं मिला मौका

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को टीम में मौका नहीं मिला है। केएल राहुल हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे थे। साथ ही उनका आईपीएल सीजन भी काफी शानदार रहा था। उन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक भी शामिल था।

वहीं, श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी को लेकर भी सुर्खियों में थे। श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खेमे की ओर से सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे। दोनों खिलाड़ियों की टी-20 में वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Asia Cup 2025 से पहले BCCI में मची उथल-पुथल, कांग्रेस के इस दिग्गज को सौंपने जा रहा बोर्ड सबसे बड़ा जिम्मेदारी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Mumbai Indians rajasthan royals asia cup surya kumar yadav Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।