श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर मचा बवाल, तो BCCI ने तोड़ी चुप्पी, असली सच्चाई का किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bcci official broke silence on the whole why shreyas iyer did not get central contract

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकाला है. तब से क्रिकेट जगत में हंगामा बरपा हुआ है. आए दिन कुछ ना कुछ नया एंगल सामने आ जाता है. इस मामले पर फैंस दो गुटों में बंटे हुए हैं.

एक है जो बीसीसीआई के फैसले का सम्मान कर रहे हैं. जबकि दूसरा पक्ष वो है जो अय्यर का बचाव करते हुए बोर्ड से पूछ रहा कि यह नियम हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों पर लागू नहीं होता क्या? उन्होंने भी तो रणजी में कोई मैच नहीं खेला. वहीं अब इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर क्यों उन्हें सालाना कॉन्ट्रैंक्ट क्यों नहीं मिला?

BCCI ने Shreyas Iyer के मामले पर तोड़ी चुप्पी

publive-image

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अहम खिलाड़ियों में एक है. वह लगातार तीनों प्रारूपों में अपनी सेवाएं दें रहे हैं. लेकिन, उन्हें उनकी मनमानी की वजह से बीसीसीआई के रोष का सामना करना पड़ गया. दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद अय्यर NCA में समय बिता रहे थे. उन्हें वहां कि मैडिकल टीम ने फिट घोषित किया था.

जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम से बाहर चल रहे प्लेयर्स को रणजी खेलने के लिए कहा, लेकिन, अय्यर ने पीठ दर्द का बहाना बना दिया और उनकी यह चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI अधिकारी ने अपनी बात रखते हुए कहा,

''आपकी की क्षमता पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है. जब नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) कह रही है कि आप पूरी तरह से फिट हैं. उसके बावजूद भी खुद आप अपने आप को को टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं तो आपको सालाना कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिलेगा.''

अय्यर घरेलू क्रिकेट में आएंगे नजर

IND vs ENG Shreyas Iyer

रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइल फाइनल मुकाबला तमिलनाडु और मुंबई के बीच 2 मार्च से खेला जाएगा. जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम के कप्तानी कर रहे. अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान सामने आया हैं उन्होंने अय्यर को लेकर कहा कि उन्हें किसी सलाह की जरूर नही है. कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर उनके खेल पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.

यह बी पढ़ें: “मेरी वजह से ही…”, सौरव गांगुली ने विराट के खिलाफ उगला जहर, रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की बताई सच्चाई

bcci team india indian cricket team shreyas iyer