नेट वर्थ के मामले में BCCI ने एक देश की इकोनॉमी को भी छोड़ दिय़ा पीछे, कीमत जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Published - 09 Dec 2023, 07:10 AM

The BCCI's net worth is rs. 18,760 crore

BCCI Net worth: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस खेल को कामयाब बनाने के पीछे भारतीय प्रशंसक है, जो इस खेल को दिल से पसंद करते हैं. आज के दिनों में भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं बल्कि इमोशन के तौर पर लिया जाता है और शायद यही वजह है कि बीसीसीआई हर साल करोड़ों रुपये कमाती है. इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों को बेतहाशा पैसे देता है. क्रिकबज़ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बीसीसीआई (BCCI)की नेटवर्थ को दर्शाया गया है.

हैरान कर देने वाली है BCCI की नेटवर्थ

इस बात में कई शक नहीं है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मैच पीस देती है. इसके अलावा बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सलाना कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार पैसे देती है और शायद इसलिए भारतीय सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई दुनिया की किसी लीग में हिस्सा लेने से मना करती है. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की नेटवर्थ हैरान कर देने वाली है. बोर्ड की नेटनर्थ 18760 करोड़ है. दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जिनके पास बीसीसीआई की नेटनर्थ से कम इकोनॉमी है.

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

Cricket Austrlia

बीसीसीआई के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दूसरा सबसे अमीर बोर्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की नेटवर्थ 654 करोड़ है. वहीं तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हैं, जिसकी नेटवर्थ 488 करोड़ है. इसके अलावा पाकिस्तान में भी क्रिकेट को खासा पसंद किया जाता है. ऐसे में पीसीबी कमाई के मामले में विश्व की चौथी सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जिसकी नेटवर्थ 455 करोड़ रुपये है. वहीं बांगदेश भी कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ 422 करोड़ है और वह पांचवा स्थान पर आता है.

अमीर होने का मुख्य कारण

BCCI

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई (BCCI)को विश्व में सबसे अधिक अमीर होने की वजह आईपीएल को बताया जाता है. साल 2008 में आईपीएल की नींव रखी गई और बढ़ते दिनों के साथ इस लीग को काफी पसंद किया जाने लगा. आईपीएल के क्रेज की वजह से व्यूअरशिप छप्पड़ फाड़ कर आती है, जिसके बाद बीसीसीआई अपने मीडिया राइट्स मनचाहा कीमतों पर बेचती है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन

Tagged:

team india bcci