BCCI: टीम इंडिया को पिछले कुछ सालों में कई उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज मिले हैं. जिन्हें भारतीय टीम में एक साथ मौका दिया जाना संभव नहीं हैं. ऐसे में चयकर्ताओं की सिलेक्शन पर भी सवालिया निशान खड़े हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक ऐसी रणनीति तैयार कर सकता है. जिसके तहत युवा खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिल जाए. रिपोर्ट की माने तो बोर्ड मुख्य विकेटकीपर को ODI और T20 की जगह सिर्फ टेस्ट में खिला सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
BCCI इस विकेटकीपर पर ले सकती है बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सभी खिलाड़ियों के साथ समान व्यवहार करती है ताकि युवा खिलाड़ियों को भी भारत के लिए खेलने का मौका मिल सके. कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है.
वह लगातार भारत के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल रहे हैं. सुत्रों की माने तो BCCI उनका वर्कलॉड मैनेज करने के लिए बड़ा फैसला ला सकती है. पंत को सफेद बॉल क्रिकेट से रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि लाल बॉल क्रिकेट में उन्हें स्थायी रूप से खिलाया जा सकता है.
टेस्ट में परमानेंट के रुप में खेल सकते हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाजों में एक हैं. जिन्हें नजरअंदाज कर पाना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं रहने वाला है. लेकिन, दूसरी ओर ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर भारत के लिए खेलने का सपना संजोय बैठे हैं.
अगर, पंत को लगातार मौके मिलते रहेंगे तो टीम इंडिया भविष्य के लिए कीपर कैसे तैयार कर पाएंगी? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. ऐसे में अजीत अगरकर इस समस्या का हल निकालते हुए पंत को परमानेंट टेस्ट में कीपर के तौर पर उतार सकते हैं. जिससे उनके वनडे और टी20 में वर्कलोड भी आसानी से मैनेज हो जाएगा.
ODI और T20 में युवा की कीपर निभा सकते हैं अहम रोल
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना गया है. उन्होंने डरनबन में खेले गए पहले टी20 में 107 रनों की तूफानी पारी खेली.जबकि विकेट के पीछे अच्छी कीपिंग करते हुए नजर आए.
वहीं भारत के पास ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की भरमार है जो भविष्य में मौका मिलने पर भारत के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.