रणजी खेलने लायक नहीं हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर की जिद्द में जय शाह ने भेज दिया बॉर्डर-गावस्कर खेलने
Published - 09 Nov 2024, 08:51 AM
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज में सबकी की निगाहें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर टिकी होगी. उनके कार्यकाल में भारत को अपने घर में 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद गंभीर की जमकर आलोचना भी गई.
उनकी खराब रणनीतियों की वजह से भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में कैसे वाउंस बैक करते हैं. वहीं गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक युवा खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है. जिसका फर्स्ट क्रिकेट में कोई खास अनुभव नहीं है. क्या वह खिलाड़ी भारत की नैय्या पार लगा पाएगा. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
Gautam Gambhir के राज में इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/09/YNrXJSxolcJF8fXIY0AL.png)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2025 के फाइनल का टिकल लेने की लड़ाई होगी. दोनों टीमों इस सीरीज के अधिक से अधिक मैच जीतकर अंक तालिका में अपने पॉइंट्स मजबूत करना चाहेंगी. भारत को जून में डब्लूटीसी का फाइनल खेलना है तो 4-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतनी होगी. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की शाख भी दांव पर लगी होगी.
क्या इस दौरे पर गंभीर अपने मास्टर प्लान के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. उनकी कंगारुओं के खिलाफ रणनीति क्या होगी. वह किन कॉम्बिनेशन के साथ नजर आएंगे. ऐसे तमाम सवाल है. जिसका जवाब हर रकई जानना चाहता है. पर्थ में 22 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट में इन सब सवालों के जबाव में मिल जाएगे. उससे पहले खबर यह कि हेड को एक बॉलिंग ऑल राउंडर के साथ उतर सकते हैं. सुत्रों की माने नीतीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर गावस्कर में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
नीतीश रेड्डी को लाल बॉल क्रिकेट में नहीं है कोई खास रिकॉर्ड
नीतीश कुमार रेड्डी भारत के उबरते हुए ऑल राउंडर्स में एक हैं. जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. दिल्ली में खेले घए मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. लेकिन, क्रिकेट पंड़ित उन्हें स्क्वाड में शामिल करने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं,.
इस पीछे कारण यह कि उन्हें इंटरनेशनल टेस्ट खेलने का कोई अनुभव नहीं है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में अवुभवी खिलाड़ियों को भी रन बनाने में सर्घष करना पड़ता है. क्या मौका मिल पर रेड्डी कुछ बड़ा कर पाएंगे. हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका कोई खास रिकॉर्ड नहीं है. बता दें कि 22 मैच खेले हैं. जिनकी 37 पारियों में 20.71 की औसत से सिर्फ 720 रन बनाए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर को बाहर कर इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, BCCI ने मीटिंग के बाद किया ऐलान
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर