आईपीएल 2023 की शुरूआत 32 मार्च से होने वाली है। इस लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। वहीं सभी टीम के 7 मुकाबले हॉम ग्राउंड और इतने ही मुकाबले घर के बाहर खेले जाने वाले है। वहीं पहला मुकाबला गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता टीम चैन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
लेकिन, इससे पहले भारतीय कंट्रॉल बोर्ड (BCCI) बाग्लादंश और श्रीलंकाई बोर्ड से काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहा है। जिसका असर आने वाले आईपीएल सीजन 16 में देखने को मिल सकता है। हालांकि, इससे बड़ी बात तो यह कि वह इन देशों के खिलाड़ियों पर पाकिस्तान की तरह ही आजीवन आईपीएल नहीं खेलने का बैन भी लगा सकती है। आईए जानते है इस बड़ी वजह के बारे में इस लेख के जरिए।
BCCI इन दो देशो के खिलाड़ियों पर लगेगा बेन
आईपीएल 2023 की शुरूआत होने में महज 3 दिन बचे है। लेकिन, इससे पहले ही आईपीएल की फ्रेन्चाइजी और बीसीसीआई (BCCI) बांग्लादेश बोर्ड और श्रीलंकाई बोर्ड से काफी ज्यादा नाराज नजर आ रही है। दरअसल, बांग्लादेश इन दिनों आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है और वहीं श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैं के साथ 3 वनडे और इतने ही मैचो की टी 20 सीरीज खेलनी है। जिस वजह से इन दोनों देश के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में 9 अप्रेल के बाद ही हिस्सा ले सकेंगे।
इस लिस्ट में आरसीबी टीम के वानिंदु हसरंगा, सीएसके के महेश पथीराणा और मथीक्षा और केकेआर के लिटन दास और ऑलराउंडर खिलाड़ी शकीब अल हसन का नाम शामिल है। यह खिलाड़ी अपनी -अपनी फ्रेन्चाइजी के लिए हर साल अच्छा खेल दिखाते है। हालांकि, लिटन इस साल पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने है। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के नहीं खेलने से काफी ज्यादा चिंतित है। वहीं इसी बीच जय शाह एक बड़ा फैसला भी सुना सकते है।
फ्रेन्चाइजी ने जताई नाराजगी
इन दोनों देशो के खिलाड़ियों के टीम से नहीं जुड़ने से सभी फ्रेन्चाइजी काफी ज्यादा निराश है। इन देशो के द्विपक्षीय सीरीज ने फ्रेन्जाइचियों के प्लान पर पानी फेर दिया है। इस बीच एक फ्रंचाइजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,
“हम शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्ड के साथ बातचीत करता है, लेकिन हां, फ्रेंचाइजी कुछ खास देशों के खिलाड़ियों को चुनने में संदेह करेगी। अगर आप देखें तो पिछली बार लखनऊ तस्कीन अहमद को मार्क वुड की जगह रिप्लेस करने वाली थी, लेकिन उनके बोर्ड ने उन्हें एनओसी नहीं दी अब ये, अगर वो नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी खेंले, तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना चाहिए। जाहिर तौर पर भविष्य में बांग्लादेशी खिलाड़ियों बारे में सोच बदल जाएगी।“
गौरतलब है कि श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों सभी फ्रेन्चाइजियों ने अपनी प्लानिंग के अनुसार टीम से जोड़ा था। ऐसे में यह खिलाड़ी जल्द ही टीम से नहीं जुड़े तो काफी नुकसान भी उन्हें झेलना पड़ सकता है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) इन दोनों देश के खिलाड़ियों पर आईपीएल नहीं खलेने का बैन भी लगा सकती है।