New Update
BCCI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी. पहला मुकाबला टाई होने के बाद आखिरी दो मैच पर श्रीलंका ने कब्ज़ा जमाया. हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. ऐसे में अब नया चयनकर्ता टीम को मिल सकता है.
BCCI कर सकती है बदलाव
- मौजूदा समय में भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर पद का ज़िम्मा अजीत अगरकर के पास है. उनके अलावा वेस्ट ज़ोन से सलील अंकोला भी सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा है.
- नॉर्थ ज़ोन से चेतन शर्मा को बर्खास्त किए जाने के बाद अभी तक किसी को ज़िम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. ऐसे में अब वेस्टज़ोन की कमान से सलील अंकोला को हटाया जा सकता है, क्योंकि अजीत अगरकर भी वेस्टज़ोन से ही आते हैं.
- सलील को हटाने के बाद नॉर्थ ज़ोन के खाली पद को जल्द ही भरा जा सकता है. बता दें कि सेलेक्शन कमेटी में नॉर्थ, वेस्ट, साउथ और ईस्ट ज़ोन के अलावा सेंट्रल ज़ोन की ओर से एक-एक चयनकर्ता शामिल होते हैं.
ये पूर्व खिलाड़ी बन सकता है नया चयनकर्ता
- बीसीसीआई (BCCI )नॉर्थ ज़ोन से मिथुन मन्हास (Mithun Manhas)को चीफ सेलेक्शन कमेटी का सदस्य बना सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिथुन का नाम सबसे आगे चल रहा है.
- उनका घरेलू टूर्नामेंट में शानदार आंकड़ा रहा है. ऐसे में वो सबसे बड़े दावेदार भी बताए जा रहे हैं. बीसीसीआई जल्द ही उनके नाम की घोषणा कर सकती है. मिथुन के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय रात्रा के भी नाम की चर्चा तेज़ है.
ऐसा रहा है करियर
- मिथुन को भारत की ओर से कभी खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 157 फर्स्ट क्लास मैच में 45.82 की शानदार औसत के साथ 9714 रनो को अपने नाम किया, जबकि 130 लिस्ट A मैच में उनके नाम 45.84 की औसत के साथ 4126 रन हैं. इसके अलावा 91 टी-20 मैच में उन्होंने 1170 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती