आयरलैंड के खिलाफ भारत की फिसड्डी टीम भेजेगी BCCI, शुभमन गिल होंगे कप्तान, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को बड़ा मौका

Published - 09 Jul 2023, 11:25 AM

आयरलैंड के खिलाफ भारत की फिसड्डी टीम भेजेगी BCCI, शुभमन गिल होंगे कप्तान, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को...

BCCI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 12 जुलाई से टेस्ट मैच का आगाज़ करेगी. इसके बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ भी खेलना है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का टूर करेगी. जहां पर भारतीय टीम 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई (BCCI) आयरलैंड को हल्के में लेते हुए टीम इंडिया के युवा खिलाडियों को मौका दे सकती है. ऐसे में इस सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया जा सकता है.

Shubman Gill को मिल सकता है कप्तानी का ज़िम्मा

Shubman Gill

बीसीसीआई (BCCI)आयरलैंड दौरे के लिए युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill)को कप्तान बनाया जा सकता है. जिन्होंने इस साल आईपीएल 2023 के अलावा टीम इंडिया के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में बोर्ड आने वाले भविष्य को देखते हुए आयरलैंड के दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है.

इसके अलावा बोर्ड उन युवा बल्लेबाज़ों को भी मौका दे सकती है जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जैसे युवा बल्लेबाज़ो को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

इन गेंदबाज़ों पर भी होंगी नज़रें

Tushar Deshpande

आईपीएल 2023 में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से नाम कमाने वाले गेंदबाज़ों को भी मौका बीसीसीआई (BCCI) की ओर से मौका दिया जा सकता है. जिसमें सुयश शर्मा का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी किफायती गेंदबाज़ी के साथ 10 विकेट झटेके थे. इसके अलावा तुषार देश पांडे ने 21 विकेट को अपने नाम किया है. आकाश मधवाल ने 8 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं. वहीं वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज, और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज़ों को भी आयरलैंड सीरीज़ के लिए शामिल किया जा सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, सुयश शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, मोहम्मद सिराज, और उमरान मलिक

यह भी पढ़ेें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

shubman gill bcci IRE vs IND