एशियन गेम्स के लिए रवाना होगी भारत की C टीम, शुभमन गिल कप्तान, मिला नया हेडकोच, ये 7 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI likely to send india C team to asian games 2023 shubman gill can be a captain

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। बोर्ड ने सितंबर-अक्तूबर में चीन के हांगजोऊ में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला और पुरुष टीमों को यात्रा करने की अनुमति दे दी है। लेकिन सीनियर खिलाड़ी इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी में व्यस्त होंगे, इसलिए महाद्वीपीय टूर्नामेंट एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में दूसरे दर्जे की टीम के हिस्सा लेने की संभावना है।

Asian Games 2023 के लिए रवाना हो सकती है दूसरी दर्जे की टीम

Umran Malik: Asian Games 2023

दरअसल, सितंबर-अक्तूबर में चाइना के हांगजोऊ में एशिया गेम्स 2023 (Asian Games 2023) खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने की भी योजना बनाई गई है। इसमें कई देश भाग लेने वाले हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी पुरुष और महिला टीम को चाइना जाने की अनुमति दे दी है। बीसीसीआई ने भारत को पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की इजाजत दी है। हालांकि, संभावना है कि एशियाई खेल 2023 उसी समय खेले जाएंगे जब भारत वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा होगा। जिसके चलते सीनियर खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

Shubman Gill

एशिया गेम्स 2023 (Asian Games 2023) और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का कार्यक्रम एक साथ होने के कारण बीसीसीआई महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है। वहीं, टीम का कप्तान शुभमन गिल को नियुक्त किया जा सकता है। युवा सलामी बल्लेबाज इस समय शानदार लय में नजर अ रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि वह भारत को एशियन गेम्स में जीत दिला सकते हैं। उनके अलावा आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, नीतीश राणा और विजय शंकर को भी टीम में जगह मिल सकती है।

Asian Games 2023 में ये बन सकते हैं कोच

VVS Laxman

गौरतलब यह है की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विस्फोटक प्ररदर्शन करने वाले रिंकू सिंह भी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए चीन रवाना हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज आकाश माधवाल और पंजाब किंग्स के तेजतर्रार गेंदबाज अर्शदीप सिंह समेत शाहरुख खान, उमरान मलिक, मोहसिन खान, जितेश शर्मा और ईशान किशन भी इस टीम में नजर आ सकते हैं। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टूर्नामेंट के लिए मुख्य कोच बन सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इन नियुक्तियों पर मोहर लगना अभी बाकी है।

संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, नितिश राणा, विजयशंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, आकाश माधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, शाहरूख खान, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

indian cricket team shubman gill Ruturaj Gaikwad Asian Games 2023