एशिया कप 2023 को हल्के में लेकर BCCI रवाना करेगी भारत की B टीम, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, तो 5 खिलाड़ी पहली बार जाएंगे विदेश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सूर्या होंगे कप्तान तो जायसवाल और गिल संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी होगी टीम इंडिया की युवा सेना

Asia Cup 2023: टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. इसी साल खेले जाने वाले 50 ओवरों के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद वर्ल्ड कप का आयोजन भी भारत में ही होने वाला है.

ऐसे में एशिया कप और द्विपक्षीय सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर तय हो जाएगा किन खिलाड़ियों को विश्व कप में चुना जा सकता है. लेकिन इससे पहले अभी से सरगर्मियां तेज हो गई कि एशिया कप 2023 में भी टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ही मोर्चा संभाल सकते हैं, ऐसे में जानते हैं कि बीसीसीआई किन युवाओं को मौका दे सकती है.

कप्तानी में हो सकता है बड़ा फेरबदल

BCCI wants Suryakumar Yadav to focus on red ball cricket

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. 37 साल के कप्तान को एशिया कप (Asia Cup 2023) में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि इन दावों में विश्वास नहीं किया जा सकता है. रोहित ये विश्व तो खेलेंगे. वह भले ही इस विश्व कप के बाद ODI प्रारूप से अपने हाथ खींच ले. अगर रोहित शर्मा किसी कारण कैप्टेंसी नहीं करते हैं तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है. उन्हें रोहित का काफी करीबी बाना जाता है. क्योंकि वह आईपीएल में उन्ही की टीम के साथ खेलते हैं.

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Shubman Gill

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बहुत की कम समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में पक्की जगह बना ली है. गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले. वहीं दूसरे छोर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का साथ मिल सकता है.

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में जायवाल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. उन्होंने साल आईपीएल में राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में  14 मैचों में 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. जिसकी वजह से कयास लगाए जाए जाने शुरू हो गए कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मौका दिया जा सकता है.

मध्य क्रम में इन युवा खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

Sai Sudharsan

टीम इडिया मिडिल ऑर्डर के क्रम के लेकर काफी उलझी हुई है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में मध्य क्रम में दो युवा खिलाड़ियों को विश्व कप में मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल में अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी है. साई सुदर्शन और तिलक वर्मा में कमाल शानदार बैंटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. अगर इन दोनों खिलाड़ियो को चुना जाता है ये टीम इंडिया के लिए लकी चार्म साबित हो सकता है.

Asia Cup 2023: ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट

Umran Malik Umran Malik

मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज के रूप में मुख्य भूमिका अदा करते हुए आएंगे. शमी ने इस साल आईपीएल से लेकर WTC फाइनल में शानदार गेंदबाजी की है. जिसकी वजह से उनका खेलना विश्व कप में तय माना जा रहा है. जबकि उन्हें युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा मुकेश कुमार को भी एकादश में शामिल किया जा सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो सुयश शर्मा और युजवेंद्र चहल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. यह दोनों खिलाड़ी भारत में कारगर साबित हो सकते हैं.

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , जीतेश शर्मा (WK), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, सुयश शर्मा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: स्मिथ ने LIVE मैच में की घिनौनी हरकत, प्राइवेट पार्ट पर बल्ले को रख कर किया अश्लील इशारा, VIDEO हुआ वायरल

Suryakumar Yadav World Cup 2023 Rinku Singh