विराट कोहली के विरोध के बाद खौफ में आया BCCI! अपने बनाए गए नियमों से पीछे हटने को हुआ तैयार

Published - 19 Mar 2025, 05:55 AM

Virat Kohli (23)

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई नई नीतियां जारी की थीं। इसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं। इस बीच, विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी को लेकर भी दिशा-निर्देश बनाए गए, जिससे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बिल्कुल खुश नहीं हुए और उन्होंने इनका विरोध किया। वहीं, अब खबर है कि बीसीसीआई अपनी नीति बदलने पर विचार कर सकता है।

BCCI ने जारी की थी नई पॉलिसी

Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लिए नई नीति जारी की थी, जिसमें खिलाड़ियों के साथ परिवार को रखने को लेकर भी बदलाव किया गया था। बोर्ड द्वारा जारी द्वारा जारी निर्देश में 5 दिनों से अधिक लम्बे दौरों पर खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ 14 दिन तक ही समय बिताने की अनुमति दी गई थी। इसके मुताबिक पत्नी, बच्चे या महिला मित्र छोटे दौरों पर सिर्फ एक हफ्ते तक ही खिलाड़ी के साथ रह सकते हैं। बीसीसीआई के इस नियम से विराट कोहली (Virat Kohli) बिल्कुल सहमत नहीं हुए और उन्होंने इसका विरोध किया।

विराट कोहली ने किया था विरोध

शनिवार को बेंगलुरू में आयोजित हुए आरसीबी के 'इनोवेशन लैब' सम्मेलन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई के इस नियम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि,

“लोगों को परिवार की भूमिका समझाना बहुत मुश्किल है. हर बार जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में होते तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत की समझ है. मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता. मैं सामान्य होना चाहता हूं. तभी आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं.

आप बाहर की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं, आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में माहौल बिलकुल सामान्य होता होती है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है. अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो वे 'हां' ही कहेंगे.”

बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस बयान के बाद बीसीसीआई ने अपने नियम में बदलाव करने का विचार किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी अपने परिवार को ज्यादा समय तक अपने साथ रखना चाहता है तो उसको बोर्ड से अनुमति लेने होगी। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया,

“खिलाड़ी अगर चाहते हैं कि उनके परिवार दौरे पर अधिक समय तक रहें, तो वे अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई अपने हिसाब से निर्णय लेगा।”

यह भी पढ़ें: "KKR टीम में सबकुछ ठीक नहीं...", हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे को लेकर किया ऐसा खुलासा, सुनकर हो जाएंगे कान खड़े

यह भी पढ़ें: टीम... इंजरी-रिप्लेसमेंट, मैच शेड्यूल और स्क्वॉड, IPL 2025 से पहले एक क्लिक में जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी सभी जानकारी

Tagged:

Virat Kohli team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर