भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टी20 विश्व कप के 15 सदस्यीय दल में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी शामिल किया था. हालांकि वो ग्रॉइन चोट की सफल सर्जरी के बाद पूरी तरह से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे थे. क्योंकि उन्होंने भारत में खेली गई टी20 सीरीज में बल्ला पूरी तरह शांत नजर आया.
वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में लोकेश राहुल का कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से फैंस लगातार उन्हें खराब बल्लेबाजी के लिए ट्रोल कर रहे हैं. जबकि बीसीसीसीआई के पास विकल्प के तौर पर ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद थे जो केएल राहुल से बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते थे. चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...
1. ईशान किशन
भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम में चुना जा सकता था, क्योंकि उन्होंने भारत में खेली गई टी20 सीरीज में लगातर रन बनाए थे. ईशान को ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई मौकों पर टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, उन्होंने भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बैक टू बैक धामाकेदार पारियां खेली थी. उन्होंने इस सीरीज में तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़े. ऐसे में यह खिलाड़ी विश्व कप में केएल राहुल से बेहतर विकल्प साबिक हो सकते थे.
2. पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के छोटे कद के बड़े खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) धमाकेदार पारिया खेलने के लिए जाने जाते हैं. सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के 2022-23 संस्करण में पृथ्वी शॉ ने रनों का अंबार लगा दिया था. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में असम के खिलाफ अपना पहला टी-20 शतक बनाया था. युवा खिलाड़ीने उस मुकाबले में 61 गेंदों में 13 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया. हालांकि इस खिलाड़ी को भी केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता था.
3. मयंक अग्रवाल
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके टॉप आर्डर के आक्रामक बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में हमेशा से ही ज़बरदस्त रहा है. मयंक ने महाराजा ट्रॉफी का हिस्सा लेते हुए शिवामोग्गा स्ट्राइकर्स के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना कर एक तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने इस मुकाबले में 49 गेंदों का सामना कर नाबाद 102 रन बनाए. उसके बाद आईपीएल में उन्होंने शानदार पारियां खेली. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह इस खिलाड़ी को खिलाने पर विचार किया जा सकता था.