बीच एशिया कप 2023 आपस में भिड़े BCCI और PCB, टूर्नामेंट पर मंडराया रद्द होने का संकट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बीच Asia Cup 2023 आपस में भिड़े BCCI और PCB, टूर्नामेंट पर मंडराया रद्द होने का संकट

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका के सहयोग से हाईब्रिड मॉडल में हो रहे एशिया कप 2023 लंबे समय से विवादों में रहा है. इस विवाद के केंद्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रहे हैं. शुरुआत में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान को दिया गया था लेकिन सुरक्षा मामलों की वजह से बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के साथ करने पर सहमति बनी और 9 मैच श्रीलंका में कराए जाने पर सभी टीमें सहमत हो गईं लेकिन एशिया कप पर संकट के बादल अब भी नहीं छटे हैं.

बारिश बनी बड़ी विलेन

Rain in Asia Cup 2023 Rain in Asia Cup 2023

एशिया कप (Asia Cup 2023) के 9 मैच श्रीलंका में शिफ्ट तो कर दिए गए हैं लेकिन बारिश की वजह से ग्रुप स्टेज खासकर ग्रुप ए के मैच काफी प्रभावित रहे हैं. भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक ही पारी खेली जा सकी जबकि भारत और नेपाल का मैच भी बारिश की वजह से पूरी तरह प्रभावित रहा. इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

एसीसी और श्रीलंका बोर्ड का बड़ा निर्णय

IND vs PAK Toss Asia Cup 2023

ग्रुप स्टेज में बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल मैच प्रभावित होने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोलंबो में बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए वहां आयोजित होने वाले सभी मैच हंबनटोटा में शिफ्ट कर दिया है. हंबनटोटा में बारिश की संभावना बेहद कम है.

पीसीबी ने किया स्वागत, बीसीसीआई असमहत

Jay Shah Jay Shah

कोलंबो में आयोजित होने वाले मैचों को बारिश की संभावना को देखते हुए हंबनटोटा शिफ्ट किए जाने के फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वागत किया है और टूर्नामेंट के लिए बेहतर निर्णय बताया है लेकिन रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने इस फैसले को सुरक्षा के साथ साथ लॉजिस्टिक के मुताबिक भी उचित नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप की टीम से अचानक बाहर हुए ये 7 खिलाड़ी, संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई रास्ता, BCCI किसी हाल में नहीं डालती घास

bcci PCB asia cup 2023