बीच एशिया कप 2023 आपस में भिड़े BCCI और PCB, टूर्नामेंट पर मंडराया रद्द होने का संकट
Published - 05 Sep 2023, 01:01 PM

Table of Contents
Asia Cup 2023: पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका के सहयोग से हाईब्रिड मॉडल में हो रहे एशिया कप 2023 लंबे समय से विवादों में रहा है. इस विवाद के केंद्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रहे हैं. शुरुआत में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान को दिया गया था लेकिन सुरक्षा मामलों की वजह से बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के साथ करने पर सहमति बनी और 9 मैच श्रीलंका में कराए जाने पर सभी टीमें सहमत हो गईं लेकिन एशिया कप पर संकट के बादल अब भी नहीं छटे हैं.
बारिश बनी बड़ी विलेन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Rain-in-Asia-Cup-2023-.jpg)
एशिया कप (Asia Cup 2023) के 9 मैच श्रीलंका में शिफ्ट तो कर दिए गए हैं लेकिन बारिश की वजह से ग्रुप स्टेज खासकर ग्रुप ए के मैच काफी प्रभावित रहे हैं. भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक ही पारी खेली जा सकी जबकि भारत और नेपाल का मैच भी बारिश की वजह से पूरी तरह प्रभावित रहा. इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा निर्णय लिया है.
एसीसी और श्रीलंका बोर्ड का बड़ा निर्णय
ग्रुप स्टेज में बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल मैच प्रभावित होने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोलंबो में बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए वहां आयोजित होने वाले सभी मैच हंबनटोटा में शिफ्ट कर दिया है. हंबनटोटा में बारिश की संभावना बेहद कम है.
पीसीबी ने किया स्वागत, बीसीसीआई असमहत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Jay-Shah.jpg)
कोलंबो में आयोजित होने वाले मैचों को बारिश की संभावना को देखते हुए हंबनटोटा शिफ्ट किए जाने के फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वागत किया है और टूर्नामेंट के लिए बेहतर निर्णय बताया है लेकिन रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने इस फैसले को सुरक्षा के साथ साथ लॉजिस्टिक के मुताबिक भी उचित नहीं बताया है.
The PCB is pleased with the decision to move to Hambantota, where there's less chance of rain. However, the BCCI and some parts of the SLC prefer to stay in Colombo due to logistical and security considerations. @RevSportz #AsiaCup pic.twitter.com/jx6BzqODB7
— VT (@vipinverse) September 5, 2023
Tagged:
PCB asia cup 2023 bcci