Rohit Sharma: रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म बेहद खराब है। इसका अंदाजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी 3 की 5 पारियों से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने 6 की खराब औसत से कुल 31 रन बनाए। एक तरफ जहां रोहित खराब दौर से गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहा है। लेकिन बीसीसीआई के चयनकर्ता उस पर ध्यान देने को राजी नहीं हैं या यूं कहें कि मजबूरन उन्हें संन्यास लेने को मजबूर किया जा रहा है।
घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले बल्लेबाज की चमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब तक 18 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। लेकिन, अजीत अगरकर वाली चयन समिति उन पर ध्यान देने को राजी ही नहीं है, अब कौन है ये खिलाड़ी जिसके आगे हिटमैन भी फेल नजर आ रहे हैं डालते हैं इस पर एक नजर....?
Rohit Sharma से बेहतर खिलाड़ी को बीसीसीआई कर रहा नजरअंदाज
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले से नाकाम रहे थे। लेकिन देश में चल रहे लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। इस समय वो इस टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। मयंक ने 7 मैचों में 153 की औसत से कुल 613 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 66 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं। बावजूद इसके उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि फ्लॉप चल रहे हिटमैन को लगातार मौके दिये जा रहे हैं।
मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में बना चुके हैं 18 हजार से ज्यादा रन
मयंक अग्रवाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 139 रन बनाना है। आंकड़े बताते हैं कि मयंक अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा। वजह साफ है कि उन्हें मौका क्यों नहीं मिलेगा। मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करते हैं। मयंक ने विजय हजारे में जो रन बनाए हैं। उन्होंने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज बनाए हैं। ऐसे में चयनकर्ता मयंक को रोहित पर तरजीह नहीं देंगे।
हालांकि कर्नाटक के इस बल्लेबाज की टेस्ट में वापसी हो सकती है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है। फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं हैं। लेकिन मयंक के प्रदर्शन की बात करें तो सिर्फ घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वो 18 हजार से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। फिर भी बोर्ड उन्हें संन्यास लेने को मजबूर कर चुका है।
मयंक का टीम इंडिया में ऐसे हो सकता है चयन
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जून में खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है। क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई के आला अधिकारी कोच, कप्तान और चयनकर्ता के साथ समीक्षा करेंगे। इस दौरान भारतीय टीम में बदलाव की संभावना है। यही वजह है कि मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है। बता दें कि मयंक ने घरेलू क्रिकेट सभी फॉर्मेट कुल 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं आखिरी बार टीम इंडिया में वो 2022 में श्रीलंका के खिलाफ नजर आए थे।