Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है। मगर 19 हजार से अधिक रन बना चुके भारत के इस खूंखार बल्लेबाज का करियर बीसीसीआई बर्बाद करने पर तुली हुई है। फिलहाल भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है, जिसमें यह विस्फोटक बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है। घरेलू टूर्नामेंट वह शतक पर शतक ठोके जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि इस खिलाड़ी के नाम पर विचार तक नहीं किया जा रहा है।
घरेलू टूर्नामेंट में लगाया रनों का अंबार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक तरफ जहां फ्लॉप हो रहे हैं वहीं भारत में इस समय वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है, जिसमें कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला आग उगल रहा है। वह शतक पर शतक ठोक टीम इंडिया में वापसी की दावा ठोक रहे हैं। वह इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 123.80 की धमाकेदार औसत के साथ 619 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 4 शतक और 1 अर्धशतक है। खास बात यह है कि वह यह रन 109.75 के जबरदस्त औसत के साथ बना रहे हैं।
उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। BCCI इस धाकड़ बल्लेबाज का चुनाव इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय श्रृंखला के लिए किया जा सकता है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाते हैं और वहां भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने में कामयाब हो सके। मयंक भारत के ओपनिंग स्लॉट के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं जो भारत के मजबूत ओपनिंग दावेदार माने जा रहे हैं।
बीसीसीआई कर सकता है मयंक के नाम पर चर्चा
भारत को 20 फरवरी से दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है, तो वहीं 12 जनवरी तक बीसीसीआई को आईसीसी को 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम भेजने हैं। ऐसे में ओपनिंग स्लॉट के लिए मयंक अग्रवाल के नाम पर भी चर्चा की जा सकती है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना ही कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में दिखाई दिया था और ना ही वनडे में रोहित के जोड़ीदार शुभमन गिल का। ऐसे में बीसीसीआई एक इनफॉर्म बल्लेबाज को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
मयंक लगातार घरेलू टूर्नामेंट में खुद को साबित कर रहे हैं। वह हर टूर्नामेंट में शतक पर शतक ठोक अपनी वापसी का दावा ठोक रहे हैं। अगर मयंक को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह यकीनन शुरुआती मैचों से ही अपना कमाल दिखा सकते हैं। मयंक अग्रवाल अब तक घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर कुल 19 हजार से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। बावजूद इसके संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों को तवज्जो तो मिल रहा है लेकिन मयंक को नहीं।
कप्तान का बल्ला खामोश
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 31 रन बनाने के बाद सिडनी में उन्हें खुद को ही ड्रॉप करना पड़ा था। ऐसे में वनडे में वह प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं इसको लेकर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, सफेद गेंद में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्या कमाल कर सकते हैं वह पहले ही दिखा चुके हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी टीम में जगह बनना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है। कप्तान हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकलने से पूरी टीम दबाव महसूस कर सकती हैं। ऐसे में भी मयंक की मौजूदगी भारत को संकट से उबारने में काम आ सकती है।
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! इस ऑलराउंडर की हुई सरप्राइज़ एंट्री, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम