भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले कुछ वर्षों (2023-27) में आईपीएल में मैच की संख्या बढ़ाने संकेत दिए हैं. पिछलों कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आईपीएल के दो एडिशन को लेकर एक बहस देखी जा रही थी. इस मामले पर आकाश चोपड़ा और भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी अपने विचार रख चुके है. वहीं आईपीएल 2022 की बात करें तो कुल 74 मुकाबले फाइनल समेत खेले गए थे. ऐसे में भविष्य में होने वाले आईपीएल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
IPL को लेकर BCCI का ये हो सकता बड़ा प्लान ?
आईपीएल 2022 में कई बड़े बदलाब देखने को मिले है. इस सीजन में 8 की जगह 10 टीमों ने हिस्सा लिया. मैच के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. ऐसे में आईपीएल में भविष्य में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है.क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो नए चक्र के पहले दो वर्षों में यानी 2023 और 2024 में जहां 74-74 मैच खेले जाएंगे, जबकि अगले कुछ वर्षों में मैचों की संख्या एक सीजन में 84 हो जाएगी.
BCCI ने 84 मैचों के विकल्प को खुला रखा है. बता दें कि पांचवें और अंतिम सत्र में 94 मैच खेले जा सकते हैं. जिसमें हर टीम हर दूसरी टीम से दो बार भिड़ सकती है. जिसमें एक मैच घर पर और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलना होगा. इस तरह कुल 90 लीग मैच होंगे और 4 प्लेऑफ मैच प्लेऑफ के लगाकर कुल मैचों की संख्या 94 में हो जाएगी.
84 मैचों के टूर्नामेंट में कैसे भिड़ेगी टीमें?
BCCI
अगर BCCI आईपीएल में मैचों की संख्या बड़ा है. इस साल आईपीएल 2022 के 15 वें सीजन में 74 मुकाबले फाइनल समेत खेले गए थे .इस तरह हर टीम को 14-14 मैच खेलने के लिए मिले थे. आईपीएल के फॉर्मेट मे बदलाव के कारण लीग को पांच-पांच टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था.
इसमें हर एक टीम अपने समूह में 4 अन्य टीमों के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलने थे और दूसरे ग्रुप की सामने वाली टीम से दो और बाकी टीमों से 1-1 मैच खेलना था. अगर बीसीसीआई आईपीएल में 84 मैचों फार्मूला लेकर आता है. तो, उसके लिए क्या रणनीति होगी? यह देखना अपने आप में दिलचस्प होगा.