IPL मैचों का समय बदलने जा रहा है BCCI, अब इतने बजे से शुरू होंगे सभी मुकाबले

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL मैचों का समय बदलने जा रहा है BCCI, अब इतने बजे से शुरू होंगे सभी मुकाबले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL की टाइमिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वह डबल हेडर मुकाबलों की समय सीमा में बड़ा बदलाब करने जा रहे हैं. उन्होंने साफ तौर से ब्रॉडकास्टर को सूचित कर दिया है कि वह अगले साल होने वाले IPL मौचों की टाइमिंग में बदलाव कर सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि अगले साल IPL मैच किस समय पर देखे जा सकेंगे?

BCCI अगले बदलेगा IPL की टाइमिंग

former IPL Chairman lalit Modi gave threat to bcci For case filed BCCI

इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) के टाइमिंग को लेकर BCCI ने साफ कर दिया है कि वह साल 2023 में मैचों की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है. इस साल IPL में शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरू होते हैं, जबकि दोपहर के मैचों की टाइमिंग साढ़े 3 बजे है. जबकि अगले साल दोपहर का मैच 4 बचे से शुरू हो सकता है. जबकि रात का मैच 8 बजे से खेला जाएगा. BCCI यह टाइमिंग आईपीएल 2023 से 2027 लागू करने की प्लानिंग बना रही है. उन्होंने  ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदने में दिलचस्पी रखने वाली पार्टियों को इसके लिए आगाह कर दिया है. क्रिकबज के अनुसार सूचना यह है कि,

 'डबल हेडर के लिए बीसीसीआई का पसंदीदा समय भारतीय मानक समय शाम 4 बजे और रात 8 बजे है. आईपीएल के पहले 10 सीजन में यही टाइमिंग देखने को मिली थी, जहां 4 बजे से दोपहर का मैच 8 बजे से शाम का मैच खेला जाता था'

 प्राइम टाइम में बढ़ सकती है दर्शकों की संख्या

publive-image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड IPL में अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहता है. जिसके लिए वह आईपीएल की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है. भारत में 8 बजे के समय को प्राइम टाइम माना जाता है. क्योंकि इस समय में दर्शकों की संख्या बढ़ती है और इससे ज्यादा विज्ञापन मिलने के भी चांस बढ़ जाते हैं. यह प्रतिक्रिया केवल पांच साल के दूसरे चक्र में, स्टार स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर के अनुरोध पर शुरुआती समय को थोड़ा पहले किया गया था. स्टार स्पोर्ट्स ने 16347 करोड़ रुपये का भुगतान मीडिया राइट्स के लिए किया था.

bcci ipl IPL 2022 BCCI latest statement