Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिय़ा का ऐलान हो गया है. श्रीलंका निकलने से पहले सभी चयनित खिलाड़ियों का एक कैंप राष्ट्रीय क्रिकेट अकामदी बैंगलोर में लगाया गया है. इस कैंप का मकसद खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास देना है जिसका असर टूर्नामेंट में दिखाई दे. कैंप के दौरान बीसीसीआई ने एक और अहम काम किया है जिसका फायदा टीम इंडिया को हो सकता है.
इन पांच गेंदबाजों को मौका
एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए लगाए गए कैंप के दौरान बीसीसीआई ने भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए 15 युवा गेंदबाजों को शामिल किया है. इनमें 5 ऐसे गेंदबाज हैं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बना चुके हैं. ये पांच गेंदबाज हैं उमरान मलिक, यश दयाल, कुलदीप सेन, साई किशोर और राहुल चाहर. इन पांच गेंदबाजों में तीन यानि उमरान मलिक, कुलदीप सेन और राहुल चाहर भारत के लिए खे चुके हैं.
Indian team has 15 net bowlers at Alur for the Asia Cup practice including Umran Malik, Yash Dhayal, Kuldeep Sen, Sai Kishore, Rahul Chahar, Shams Mulani & more.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2023pic.twitter.com/i06yT8CJF3
ट्रेनिंग कैंप में शामिल करने का मकसद
बीसीसीआई द्वारा इन पांच गेंदबाजों सहित 15 युवा गेंदबाजों को ट्रेनिंग कैंप में शामिल करने का मकसद बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास का मौका देना है वहीं इन गेंदबाजों के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने से एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए चुने गए गेंदबाजों को अभ्यास के साथ ही आराम भी मिल जाएगा. इसका फायदा एशिया कप के मैचों के दौरान दिखेगा जब गेंदबाज फिट और उर्जा से भरपूर रहेंगे.
इस दिन टीम श्रीलंका के लिए भड़ेगी उड़ान
भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को है. जो कैंडी में खेला जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक टीम इंडिया 30 अगस्त को श्रीलंका की उड़ान भर सकती है. बता दें कि भारतीय टीम अपने सारे में श्रीलंका में ही खेलेगी वहीं सारे बड़े मैच भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे.
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)
ये भी पढे़ें- पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2023 हो होगा रद्द! अचानक सामने आई जानलेवा वजह