विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शुमार बीसीसीआई (BCCI) की मोटी कमाई होने वाली है. जिसका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. बीते 14 सालों के जैसे एक बार फिर सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के जरिए बोर्ड को काफी बड़ी रकम मिलने वाली है. 26 मार्च से 15वें सीजन का आगाज होने वाला है और इस पूरे टूर्नामेंट से बीसीसीआई (BCCI) कितनी कमाई होगी ये तो वक्त बताएगा. लेकिन, स्पॉन्सरशिप के जरिए भारतीय बोर्ड की झोली में कई करोड़ों की रकम मिलने की उम्मीद है.
बोर्ड की होगी बंपर कमाई
दरअसल हालिया जानकारी की माने तो भारतीय बोर्ड को सिर्फ स्पॉन्सरशिप (BCCI Sponsorship Deals) के जरिए ही 800 करोड़ रुपये की मोटी कमाई होगी. यदि ऐसा होता है तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बन सकता है. इस भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर में चेंजेस किए हैं. वहीं कुछ नए स्पॉन्सर भी लीग के साथ जुड़े हैं. जिसके जरिए बोर्ड का बैंक अकाउंट पहले से दोगुना भरने वाला है.
एक रिपोर्ट की माने तो टाटा के टाइटल स्पॉन्सर बनने के अलावा लीग के लिए इस बार 9 बड़े ब्रांड स्पॉन्सरशिप के तहत जुड़े हैं. इससे बीसीसीआई (BCCI) को 800 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनसाइड स्पोर्ट में छपी एक खबर के मुताबिक भारत सरकार की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस व्यवस्था रूपे और फूड डिलीवरी ऐप स्विगी इंस्टामार्ट ने बोर्ड के साथ बड़ा करार किया है. इसके आधार पर रूपे से 42 करोड़ और स्विगी से 44 करोड़ रुपये बोर्ड को मिलेंगे.
नई स्पॉन्सरशिप के आने से भारतीय बोर्ड भी है काफी एक्साइटेड
वहीं सचिव जय शाह के बयान के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि,
“एक ब्रांड के रूप में ये IPL का मूल्य बताता है. इन नई स्पॉन्सरशिप के आने से हम काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. मैं आंकड़ों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन, IPL 2022 में हम अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा, रूपे और स्विगी के अलावा नए सीजन में प्रमुख स्पॉन्सरों में बाकी वही कंपनियां हैं जो बीते कुछ सालों से बोर्ड के साथ बनी हुई हैं.
इसमें ड्रीम इलेवन, पेटीएम, सिएट, अनएकैडमी जैसी कुछ खास कंपनियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि इस साल बीसीसीआई (BCCI) रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. मेगा ऑक्शन से पहले इस लीग से 2 नई फ्रेंचाइजियां जुड़ी थीं. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है. इन दोनों टीमों से बोर्ड को बंपर कमाई हुई थी.