BCCI: बीसीसीआई ने अपना वार्षिक केंद्रीय अनुबंध जारी कर दिया है. इस लिस्ट से 7 ज्यादा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कुछ खिलाड़ियों को एंट्री मिल गई है. इनमें यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह जैसे कई युवा प्रतिभाशाली प्लेयर्स का नाम शामिल है. एक तरफ जहां इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है. वहीं 3 ऐसे खिलाड़ी भी इस सूची का हिस्सा बने हैं, जिनका प्रदर्शन बेहद औसतन रहा है. लेकिन बावजूद बीसीसीआई ( BCCI) इन तीन खिलाड़ियों पर मेहरबान हो गई है.
BCCI ने इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को भी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दी जगह
रजत पाटीदार
बीसीसीआई (BCCI) ने रजत पाटीदार को 2024 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है. बता दें कि उन्हें सी ग्रेड में रखा गया है, जिसके मुताबिक उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. हालाँकि, बीसीसीआई ने किस मापदंड के आधार पर रजत को वार्षिक अनुबंध में शामिल किया है? ये बिल्कुल समझ से परे है. क्योंकि रजत का प्रदर्शन बिल्कुल खराब है. उन्होंने अब तक भारत के लिए चार मैच खेले हैं, जिसमें एक वनडे और 3 टेस्ट शामिल हैं.
इन चारों में रजत का प्रदर्शन बिल्कुल निराशाजनक है. उन्होंने वनडे में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, इसलिए उन्हें एक मैच के आधार पर आंकना सही नहीं होगा. लेकिन उन्होंने टेस्ट में तीन मैच खेले. ये तीनों मैच इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के हैं. 3 मैचों की 6 पारियों में 10 की औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं. वह दो पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं.
आवेश खान
रजत पाटीदार के अलावा आवेश खान को भी बीसीसीआई (BCCI) ने वार्षिक केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किया. उन्हें भी ग्रेड सी में रखा गया है. बता दें कि आवेश खान का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. उनका प्रदर्शन अब तक टीम इंडिया के लिए औसत रहा है. लेकिन इसके बावजूद वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का केंद्रीय अनुबंध पाने में सफल रहे हैं. अब तक खेले 8 वनडे मैचों में उन्होंने 36.55 की औसत और 5.54 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं. वनडे में 4/27 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा उन्होंने अब तक खेले 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 18 पारियों में 18 सफलताएं हासिल की हैं.
प्रसिद्ध कृष्ण
अवेश खान और रजत पाटीदार के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी बीसीसीआई (BCCI) के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि कृष्णा को भी सी कैटेगरी में रखा गया है. लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है, वनडे को छोड़कर टी20 और टेस्ट दोनों मैचों में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
कृष्णा के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें 17 वनडे, 2 टेस्ट और 5 टी20 शामिल हैं. इस तेज गेंदबाज ने वनडे में 29 विकेट लिए हैं. वहीं टेस्ट और टी20 में उन्होंने क्रमश: 2 और 8 विकेट लिए. टी20 और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में कृष्णा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. इसके बावजूद हर साल वो बोर्ड से करोड़ों की सैलरी ऐंठ रहे हैं.