MI-CSK जैसी बड़ी फ्रेंचाईजी से नहीं खेलने का खामियाजा भुगतते हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI करता है सौतेला व्यवहार

Published - 24 Apr 2024, 01:15 PM

MI-CSK जैसी बड़ी फ्रेंचाईजी से नहीं खेलने का खामियाजा भुगतते हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI करता है सौतेला व्य...

BCCI: आईपीएल की शुरुआत के बाद ऐसा देखा गया है कि जो खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने और बड़े टूर्नामेंट खेलने का मौका उन खिलाड़ियों से ज्यादा मिलता है. मौजूदा भारतीय टीम रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में सीएसके का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन हम दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो इन दोनों फ्रेंचाइजियों की तरफ से नहीं खेलते हैं इस वजह से बीसीसीआई (BCCI) इन्हें राष्ट्रीय टीम में कम मौके देती है. आईए जानते हैं इन दो क्रिकेटर्स के बारे में...

संजू सैमसन

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रायल्स के कप्तान हैं. संजू 2013 में डेब्यू के बाद से आरआर के लिए ही खेले हैं.
  • 2016-2017 दिल्ली के लिए खेलने के अलावा हर सीजन में वे आरआर की जर्सी में नजर आए हैं. लेकिन इसका घाटा संजू को हुआ है.
  • 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद भी सैमसन को बीसीसीआ (BCCI) ने कभी भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का पर्याप्त मौका नहीं दिया.
  • अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सैमसन को बोर्ड द्वारा एशिया कप और विश्व कप 2023 में मौका नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें- इंपैक्ट नियम के खिलाफ उतरा गुजरात टायटंस का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, बयान देकर मचाई सनसनी

युजवेंद्र चहल

  • युजवेंद्र चहल भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको एमआई और सीएसके जैसी बड़ी टीम में न होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है.
  • चहल लंबे समय से बड़े टूर्नामेंट्स से गायब रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चहल ने आईपीएल का अपना 200 वां विकेट लिया.
  • आईपीएल में ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज हैं. चहल का राष्ट्रीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन रहा है इसके बावजूद उन्हें पिछले 2-3 साल में बोर्ड (BCCI) ने नजरअंदाज किया है.

क्या टी 20 विश्व कप 2024 में मिलेगी जगह?

  • आईपीएल 2024 में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आरआर के लिए खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों का टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन शानदार रहा है.
  • युजवेंद्र चहल ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं जबकि संजू सैमसन ने 8 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 314 रन बनाए हैं.
  • देखना होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) टी 20 विश्व कप 2024 में जगह देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, हार्दिक को किया बाहर, तो 9 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

Tagged:

bcci IPL 2024 Yuzvendra Chahal Mumbai Indians Sanju Samson csk