इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने पर तुला है BCCI, एक तो 100 की औसत से ठोकता है रन

author-image
Rahil Sayed
New Update
BCCI Ignoring These 3 Talented Players

BCCI: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के 4 स्क्वॉड की घोषणा की है. बता दें कि विश्वकप के ठीक बाद भारत 3 मैचों की T20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के साथ खेलने वाला है. वहीं उसके बाद दिसंबर में भारत 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा करने वाला है. ऐसे में बीसीसीआई ने इन चरों श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड जारी कर दिया है.

जिसमें कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई जबकि कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले हैं. हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके साथ बीसीसीआई ने नाइंसाफी की है. उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल ही में घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त रहा है. लेकिन उन्हें इन जारी की गई 4 टीमों में से किसी एक में भी मौका नहीं दिया गया. तो आइये एक बार नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिनके साथ बीसीसीआई (BCCI) ने गलत किया है.

1) पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw-ignored by BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 में बीसीसीआई ने मौका नहीं दिया. शॉ का T20 में हालिया प्रदर्शन देख कर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 में ज़रूर मौका दिया जा सकता है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया और उनकी जगह वनडे स्पेशलिस्ट शुभमन गिल को T20 में मौका दिया गया. जिससे फैंस काफी ज़्यादा भड़के हुए हैं.

बता दें कि बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला इस साल आईपीएल से लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर बोला है. शॉ ने आईपीएल 2022 में 152.97 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 10 मैचों में 283 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं अगर पूरे आईपीएल की बात करें तो शॉ ने आईपीएल में खेले गए अब एक 63 मुकाबलों में 147.4 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1588 रन बनाए हैं. जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं.

इसके अलावा शॉ ने घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए गज़ब की 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

2) सरफराज़ खान

Sarfaraz Khan

घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचाने वाले सरफराज़ खान को भी बीसीसआई (BCCI) ने इन चरों टीमों में से किसी में मौका नहीं दिया. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी और ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि सरफराज़ खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिलेगा. लेकिन जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का एलान किया तो उसमें सरफराज़ का नाम दूर-दूर तक नहीं था. जिससे फैंस भी काफी ज़्यादा निराश हैं.

क्योंकि सरफराज़ खान ने रेड बॉल क्रिकेट में खुद को बखूबी साबित किया है. उन्होंने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 29 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 81.33 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2928 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

वहीं सरफराज़ ने पिछली 21 फर्स्ट क्लास करियर की पारियों में 6 शतक, 2 दोहरे शतक और 1 तिहरा शतक भी जड़ा है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा उन्हें नज़रअंदाज़ करना, एक चौंकाने वाला फैसला था.

3) रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया के युवा घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से भी न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बीसीसीआई (BCCI) ने पूरी तरह से परेज़ किया. ना तो उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 और वनडे में चुना गया और ना ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में चुना गया.

बिश्नोई ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए एशिया कप में भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी. वहीं रवि को जब-जब देश के लिए खेलने का मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) का उन्हें यूं नज़रअंदाज़ करना बिल्कुल समझ के परे रहा है. 22 वर्षीय रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अब तक 10 T20 और 1 वनडे खेला है जिसमें उन्होंने कुल 17 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी अच्छा रहा है.

Prithvi Shaw bcci team india indian cricket team ravi bishnoi Sarfaraz Khan NZ vs IND 2022 BAN vs IND 2022