World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के बीच लंबे समय से चला आ रहा एशिया कप से संबंधित विवाद समाप्त हो गया है लेकिन अब अगला विवाद वनडे विश्व कप को लेकर है. दरअसल, इस बार वनडे विश्व कप (World Cup 2023) भारत में आयोजित है. बीसीसीआई ने इससे संबंधित शेड्यूल बनाकर तमाम क्रिकेट बोर्ड को भेजा है ताकि सबकी सहमति के बाद कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जा सके लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम में सवाल उठाते हुए असहमति जताई है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्या आपत्ति है?
बीसीसीआई द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये कहते हुए चेन्नई में खेलने से मना कर दिया है कि वहां कि पिच स्पिन फ्रेंडली है और अफगानिस्तान के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं जिसकी वजह से उसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इसलिए वेन्यु को बदल दिया जाए.
बीसीसीआई ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई में न कराकर कहीं और कराने के प्रस्ताव को बीसीसीआई ने एक तरह नकार दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई ने कहा है कि, 'जबतक कोई बड़ा कारण सामने नहीं आता है तब तक विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान मैचों के आयोजन के लिए जो वेन्यु निर्धारित किए गए हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.'
No changes are made as far as the venues are concerned unless there is a strong enough reason in the World Cup.
pic.twitter.com/xOyItipfbc — Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2023
विश्व कप का काउंट डाउन शुरु
4 साल के बाद आयोजित किए जाने वाले क्रिकेच के सबसे बड़े महाकुंभ वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई देश अकेले दम विश्व कप को आयोजित करने जा रहा है. भारत में ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरु होगा. कार्यक्रम के मुताबिक 5 अक्टूबर को पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे. बता दें कि विश्व कप 2019 को इंग्लैंड ने जीता था.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने संवार दिया अपने भाई के दुश्मन का करियर, वरना रणजी टीम में भी खेलने के नहीं था लायक