BCCI ने अब भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खोला मोर्चा, इन प्लेयर्स को IPL से बैन करने का लिया फैसला
Published - 17 Jan 2025, 06:56 AM

IPL से पहले BCCI ने अब भारतीय खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/HX6Jy5FAmYGwnLQP1QoL.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में कुछ महीनों का समय बाकी है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं हैं. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन में आ चुका है. अगर भारतीय खिलाड़ी BCCI के नए नियमों को फॉलो नहीं करते हैं तो उन्हें आईपीएल (IPL) से बैन किया जा सकता है. इतना ही नहीं उन्हें नीलामी में भी नजर अंदाज किया जा सकता है. वहीं ये नियम इंटरनेशन क्रिकेट में लागू होंगे. जिसके बाद माना जा रहा है बीसीसीआई खिलाड़ियों को किसी प्रकार की ढील नहीं देना चाहता है. जिसका बुरा प्रभाव इंडियन क्रिकेट टीम के खेल पर पड़े.
A player can be banned from the IPL, if he violates the new rules set by the BCCI. pic.twitter.com/PZpc2vPm3s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
इन नियमों को हर भारतीय खिलाड़ी को करना होगा फॉलो, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 बड़े नियम बनाए हैं. जिसमें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना पर जोर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी अपने परिवार या गर्लफ्रेंड को साथ ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले बोर्ड और आलाधिकारियों से परमीशन लेगी होगी. इतके अलावा खिलाड़ी अधिक पैसा कमाने के लिए ऐड सूट करते हैं उस पर भी लगाम कसी गई है. ऐसे में जो भी इन रूल्स को बिना माने मनमानी करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन तो लिया जाएगा ही, साथ ही उसे IPL से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
1. घरेलू क्रिकेट में नेशनल क्रिकेटर्स के लिए हिस्सा लेना अनिवार्य
2. टीम के साथ ही करना होगी यात्रा, परिवार के साथ जाने पर लगी रोक
3. भारतीय खिलाड़ी किसी सीरीज और विदेश दौरे पर पसर्नल एड सूट पर हिस्सा नहीं लेंगे
4. बीसीसीआई तय सीमा तक विदेश दौरे पर परिवार का उठाएगी खर्चा.
5. सीरीज खत्न होने के बाद तुरंत नहीं छुट्टी नहीं दी जाएगी.
6. BCCI ने खिलाड़ी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार अपने पास रखा है. आईपीएल में भाग नहीं लेने पर किया जा सकता है बैन
7. अभ्यास सत्र में किसी तरह का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. हर हाल में लेना होगा हिस्सा
8. सेंटर ऑफ अक्सीलेंस के लिए बदले गए नियम,टीम मैनेजमेंट से बिठाना होगा तालमेल
8. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टॉफ को नहीं रख सकता है.
9.खिलाड़ी सिर्फ 150 किलो तक का सामना अपने साथ ले जा सकते हैं. उससे ज्यादा पर खुद उठाना होगा खर्चा
10. अब फैमली के साथ नहीं कर सकेंगे सफर
📢 THE BCCI RELEASES 10 NEW GUIDELINES FOR INDIAN PLAYERS. pic.twitter.com/5SXoPOrjz0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खूंखार बल्लेबाज की होने वाली है सप्राइज़ एंट्री! विराट कोहली की जगह पर जमाए हुआ है नजर
Tagged:
indian cricket team team india ipl bcci IPL 2025