भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने करियर की सबसे खतरनाक चोट से जूझ रहे है। वह आईपीएल 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप से पहले खेला था। जिसमें बुमराह पूर्ण रूप से फिट नहीं थे। इसी मैच के दौरान उनका स्ट्रेस फ्रेक्चर बढ़ गया और उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा था।
लिहाजा, इसके जस्सी लगातार टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे है। उनकी कमी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत ज्यादा खली थी। उनकी हेल्थ को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर आती रहती है। लेकिन, इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर एक और बड़ी अपडे़ट सामने आ रही है। आईए जानते है क्या है पूरा मामला इस लेख के जरिए।
Jasprit Bumrah की फिटनेस को लेकर आई बड़ी अपड़ेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट उनके करियर के लिए खतरा बनती जा रही है। वह अपनी इस चोट से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आने लगी है। इसके परिणामस्वरूप उन्हें जब दिखा की उनकी यह समस्या और भी ज्यादा गहरी हो गई है तो उन्होंने अपना इलाज न्यूजीलैंड के क्रिस्टचर्च में कराने का फैसला लिया था। जहां उनकी इंजरी का सफल इलाज हो चुका है। इसी बीच उनकी फिटनेस से संबंधित एक बड़ी अपड़ेट सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,
"जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की स्थिति को गुप्त रखा गया है। बीसीसीआई में बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। केवल वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो ही उनसे से बात कर सकते हैं। यहां तक कि चयन समिति से भी कहा गया है कि बुमराह की चोट के बारे में उन्हें बाद में जानकारी दी जाएगी।"
क्या हो गया है Jasprit Bumrah का करियर बर्बाद
ज्सप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शॉर्ट रनअप लेकर अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उनकी खतरनाक यॉर्कर से किसी भी दिग्गज खिलाड़ी का पार माना मुश्किल साबित होता रहा है। उन्होंने देश-विदेश में अपनी आक्रमक गेंदबाजी का लौहा भी मनवाया है। लेकिन, यह खिलाड़ी पिछले कुछ अरसे से बहुत ज्यादा चोटिल रहा है। उनकी पीठ की समस्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है।
न्यूजीलैंड जाने से पहले जस्सी एनसीए में अपनी चोट को ठीक करने के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे थे। लेकिन, उनकी चोट ठीक होने की वजह और भी ज्यादा गहरी हो गई। उन्हें लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी अपडे़ट सामने आती रहती है। क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी से लेकर, खेल के जानकार उनके क्रिकेट करियर पर सवाल भी उठाने लगे है और कई जानकार तो यह भी मानने लगे है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) अब कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकेंगे।