इन 3 नए नियमों के साथ खेला जाएगा IPL 2023, एक से गेंदबाजों की आएगी शामत, तो फील्डरों की बढ़ेगी सिरदर्दी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL NEW Rules

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग इस बार भी पिछले बार की तरह 10 टीम हिस्सा लेने वाली है। वहीं दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग को रोमांचक बनाने के लिए भारत में पहुंच चुके है। इस लीग का शुरूआती मुकाबला गुजरात टाइंटस और चैन्नई सुपर किंंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग के आगाजी मुकाबले से पहले बीसीसीआई इस बार मैच के दौरान इस्तेमाल होने वाले नए नियम लेकर आई है। आईए समझते है नए नियमों को इस लेख के जरिए।

IPL 2023 में आए नए नियम

IPL 2023 full captain list: Check Indian Premier League full squad, schedule, date, time all you need to know - Sports News

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस बार काफी रोमांचक होने वाला है। फैंस इस लीग को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं आरसीबी और चैन्नई जैसी टीम की फैंस की तादाद ने पहले से ही टिकट की बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच बीसीसआई इंडियन प्रमीयर लीग में नए नियम लेकर आई है जो 31 मार्च से खेले जाने वाले मैच के साथ ही लागू हो जीएंगे। ईसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक,

1. इस बार टॉस के बाद टीमें अपने नाम प्लेइंग 11 चुनेगी।

2. कीपर या क्फिल्डरो के द्वारा गलत हरकत किए जान पर परिणामस्वरूप उस गेंद को डेड बॉल और पेनल्टी के रूप में 5 रन सामने वाली टीम के खाते में जोड़े जाएगें।

3. नियमित समय के भीतर कोई भी गेंदबाज ओवर को पूरा नहीं कर पाता है तो उसका खामियाजा टीम को चुकाना पड़ेगा।  दरअसल. ओवर पूरा नहीं होने पर पावरप्ले के बाद भी 4 खिलाड़ी ही 30 गज के दायरे के बाहर खड़े हो सकते है। यह हर ओवर के बाद ऐसा होने वाला है।

IPL 2023: 31 से होगी महाकुंभ की शुरूआत

IPL 2023 | All squad and release list for 2023 Indian Premier League

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की दिलचस्पी भारतीय फैंस के भीतर देखते ही बन रही है। इस लीग में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हुए दिखने वाले है। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को खेलते हुए देखने की बेसब्री भी देखी जा रही है। फैंस इस साल अपनी मनपसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी तादाद में मैदान पर मैच देखने के लिए आने वाले है। ऐसे में इस  बार लीग का मजा दोगुना होने वाला है। इस लीग का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात जाएंट्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े: रोहित-विराट से आगे निकले शुभमन गिल, तो सिराज से छिना नंबर का ताज, ODI रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर

bcci MS Dhoni GT vs CSK IPL 2023