बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, BCCI ने इस गुमनाम खिलाड़ी को सौंपा ज़िम्मा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India - 2023-11-29T145757.040

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ के लिए एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान टीम इंडिया का नया हेड कोच का ऐलान कर दिया है. अब ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बतौर हेड कोच पद की भूमिका निभाएगा. खास बात ये है कि पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India)के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. हालांकि इस खिलाड़ी के नाम घरेलू क्रिकेट में 30 शतक दर्ज हैं.

Team India को मिला नया हेड कोच

Amol Muzumdar

दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मुंबई के पूर्व खिलाड़ी आमोल मजूमदार को हेड कोच पद के लिए नियुक्त किया है. आमोल जल्द ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली सीरीज़ के लिए नज़र आएंगे. आमोल राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर बल्लेबाज़ी कंसलटेंट के रूप में काम कर रहे थे. इसके अलावा वे मुंबई सीनियर टीम के कोच भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुंबई के लिए उन्होंने कई अहम भूमिका निभाई है.

रमेश पवार की जगह मिला मौका

Ramesh Pawar

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी बीते 2 साल से टीम इंडिया के हेड कोच पद की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन उन्होंने साल की शुरुआत में ही हेड कोच पद से इस्तिफा सौंप दिया. कई महीनों से बीसीसीआई का हेड कोच पद खाली चल रहा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने आमोल मजूमदार को भारतीय महिला खिलाड़ियों का हेड कोच नियुक्त किया है. हालांकि रमेश पवार की कोचिंग में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने कई घरेलू श्रृंखला को अपने नाम किया था.

शानदार रहा है करियर

Amol Muzumdar

आमोल मज़ूमदार ने भारतीय टीम का कभी भी प्रतिनिधित्व नहीं किया है. हालांकि उन्होंने मुंबई के लिए 171 प्रथम श्रेणी मैच में 48.13 की औसत के साथ 11167 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 30  शतक के साथ-साथ 60 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 113 लिस्ट A मैच में उन्होंने 38.20 की औसत के साथ 3286 रनों को अपने नाम किया है.  वहीं 14 टी-20 मैच में उन्होंने 174 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: “ये मैदान ही…”, तीसरे T20 में हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने नहीं मानी अपनी गलती, इस पर मढ़ दिया सारा दोष

team india ind vs aus amol muzumdar