Team India:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, इसके बाद भारतीय टीम 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसकी कमान केएल राहुल को दी गई हैं. वनडे सीरीज़ के बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जाएगी, जिसकी कमान रोहित शर्मा का पास है. इसी बीच बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान किया है, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों का कारवां साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगा.
टीम इंडिया का हुआ ऐलान
दरअसल 29 दिसंबर से भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 ट्राई सीरीज़ का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 12 दिसंबर को अंडर 19 टीम इंडिया का ऐलान किया है. बता दें कि साल 2024 में अंडर 19 विश्व कप का आयोजन होना है. मेगा इवेंट की तैयारियों के लिए तीनों देश ट्राई सीरीज़ में भाग लेंगे, जिसकी मेज़बानी साउथ अफ्रीका संभालेगा. ट्राई सीरीज़ का आगाज़ 29 दिसंबर से किया जाएगा. आखिरी मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा. अब बीसीसीआई ने भी ट्राई सीरीज़ और अंडर 19 विश्व कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
उदय सहारन को मिली कप्तानी
ट्राई सीरीज़ और विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने पंजाब के उभरते हुए बल्लेबाज़ उदय सहारन को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा हैं. इसके अलावा वे इन दिनों दुबई में चल रही अंडर 19 एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. पाकिस्तन के खिलाफ उन्होंने 60 रनों की पारी भी खेली थी. हालांकि भारत को मुकाबला गवांन पड़ गया था. अब बीसीसीआई ने उदय पर एक बार फिर से भरोसा जताया है और ट्राई सीरीज़ और विश्व कप के लिए कप्तानी का ज़िम्मा दिया है.
🚨 NEWS 🚨: India U19 squad for tri-series in South Africa & ICC Men’s U19 World Cup announced. #U19WorldCup
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
More Details 👇https://t.co/Xf893sue1S
अंडर 19 टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढे़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर