ZIM vs IND: जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारतीय बोर्ड ने टीम की घोषणा की है। ZIM vs IND सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान मिली है।
ZIM vs IND: शुभमन गिल बने टीम इंडिया के कप्तान
- दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला टी20 मैच खेला जाएगा।
- 24 जून की शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। ZIM vs IND सीरीज के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जबकि टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
- जिम्बाब्वे दौरे के लिए किसी भी सीनियर खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने बिल्कुल नई टीम तैयार की है। हालांकि, इसमें कई वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
इन चार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
- जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं नजरअंदाज कर दिया गया है, वहीं चार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है।
- आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, रियान पराग और नीतीश कुमार रेड्डी की टीम में एंट्री हो गई है। इन चार खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन दमदार रहा है।
- ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने इन चारों खिलाड़ियों टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला है। लिहाजा, ZIM vs IND T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.
ZIM vs IND: इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
ज़िम्बाबवे दौरे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां