वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने बदला क्रिकेट का नियम, अब बल्लेबाज नहीं बना पाएंगे शतक पर शतक!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI Changed Bouncer rule before world cup 2023

BCCI: क्रिकेट के नियमों का निर्धारण करने वाली सर्वोच्च संस्था आईसीसी है. आईसीसी द्वारा बनाए गए नियम दुनियाभर में जहां जहां क्रिकेट खेली जाती है, वहां वहां लागू होते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था है और भारत में होने वाले किसी भी टूर्नामेंट के लिए ICC के नियमों को मानने के साथ ही वो नए नियमों को लागू करने के लिए स्वतंत्र है. हाल ही में IPL में इम्पैक्ट प्लेयर के रुप को हमने देखा है जो बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ही लाया गया था. अब बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में एक नया नियम लाने के संकेत दिए हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू होगा ये नियम

Bouncer ball

बीसीसीआई (BCCI) आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों को लिए दो बाउंसर करने वाला नियम लाने जा रही है. खबरों को मुताबिक बीसीसीआई ने इस बदलाव की सहमति दे दी. आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक गेंदबाज टेस्ट, वनडे या फर्स्ट क्लास में दो बाउंसर फेंक सकता है जबकि टी 20 में सिर्फ 1 बाउंसर फेंकने का नियम है. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जो कि एक टी 20 टूर्नामेंट है उसमें अब बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक आगामी सीजन से गेंदबाज दो बाउंसर फेंक पाएंगे.

गेंदबाजों को होगा फायदा

Bouncer ball

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लाए जा रहे दो बाउंसर वाले नए नियम से गेंदबाजों को फायदा होगा और उनका प्रभाव बढ़ेगा. हाल के दिनों में देखा गया है कि जितने भी नियम क्रिकेट में बने हैं उसमें बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होता दिखा है. लेकिन दो बाउंसर वाला नियम गेंदबाजों को खासकर तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

कब खेली जानी है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी?

Syed Mushtaq Ali Trophy

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 16 वां एडिशन 16 अक्टूबर से 6 नंवबर 2023 के बीच खेला जाएगा. टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा लेंगी और 136 मैच खेले जाएंगे. ये बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन ही IPL में होता है.

ये भी पढ़ें- IPL से धक्के देकर निकाला गया बाहर, अब टीम इंडिया से भी विराट कोहली के जिगरी दोस्त का हुक्का पानी हुआ बंद

bcci Syed Mushtaq Ali Trophy