रद्द होगा एशिया कप, जय शाह ने PCB के इस प्लान को ठुकरा कर किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की हर मनमानी हुई फेल

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के कंधो पर है. लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बढ़ती टेंशन से एक बार फिर एशिया कप 2023 पर काले बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं. इस वजह से बीसीसीआई, एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं बल्कि न्यूट्रल वेन्यू पर करने की पेशकश कर रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने हाइब्रीड मॉडल को भी मानने से इनकार कर दिया है. जय शाह आईपीएल फाइनल के बाद दूसरे देशों के साथ मिटिंग भी कर सकते हैं.

बीसीसीआई ने हाइब्रीड मॉडल मानने से किया इनकार

जय शाह ने पाकिस्तान को उसकी सही औकात दिखाकर की बोलती बंद, एशिया कप खेलने से साफ किया इनकारदरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि एशिया कप के शुरुआती 6 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. टीम इंडिया इन 6 मैच में शामिल नहीं होगी. इसके बाद के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. जिसमें टीम इंडिया अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने अब हाइब्रीड मॉडल मानने से भी मना कर दिया है. ऐसे में अब एशिया कप का आयोजन फिर से संकट में आ गया है.

हमें भी भारत में सुरक्षा की फिक्र- नजम सेठी

जय शाह ने पाकिस्तान को उसकी सही औकात दिखाकर की बोलती बंद, एशिया कप खेलने से साफ किया इनकारएशिया कप के आयोजन को लेकर नजम सेठी ने बीसीसीआई से कहा था कि इस मसले पर उन्हें तर्कसंगत फैसला लेने चाहिए. नजम ने कहा

“बीसीसीआ चाहती है कि उनके तय किए गए स्टेडियम में मैच हो. हम चाहते हैं कि बीसीसीआई एक तर्कसंगत निर्णय ले ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई भी रुकावट पैदा ना हो. हमें भी भारत में अपनी टीम की सुरक्षा की समस्या है. इस मसले पर आईसीसी को दखल देना चाहिए. लेकिन बीसीसीआई नहीं चाहती की इस मसले पर आईसीसी कुछ बोले”.

बीसीसीआई ने इन देशों को दिया है न्योता

जय शाह ने पाकिस्तान को उसकी सही औकात दिखाकर की बोलती बंद, एशिया कप खेलने से साफ किया इनकारगौरतलब है कि बीसीसीआई ने अफगानिस्तान, बंग्लादेश, श्रीलंका, क्रिकेट,के बोर्ड अधिकारियों को आईपीएल 2023 देखने का न्योता दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह एशिया कप के आयोजन के हवाले से इन देशों के साथ मिलकर बात-चीत कर सकते हैं और एक बड़ा निर्णय ले सकते हैं. फिलहाल एशिया कप के आयोजन पर काले बादल मंडरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गिल नहीं WTC फाइनल में जायसवाल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, खुद खुलासा कर मचाई सनसनी