World Cup 2023: राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, कुलादीप यादव जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई. जबकि ईशान किशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं मुकाबले दिलचस्प बात यह रही कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 डोमेस्टिक प्लेयर को मौका देकर सबको चौंका दिया.
World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया में बदलाव!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में दांए हाथ के बल्लेबाज को शामिल नहीं किया गया किशन बीमारी के कारण तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. जबकि रविचंद्रन अश्विन को रेस्ट देकर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया.
इन अलावा घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स को भी इस मैच हा हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ. बता दें कि डेमोक्रेट जड़तेजा, प्रेरक खिलाड़ी मैनकैड, विश्वराज जड़तेजा और हार्विक डेजी पूरे मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम का समर्थन करेंगे.
क्लीन स्पीप पर होगी भारत की नजर
विश्व कप से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी अच्छी लय में नजर आ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं. टीम इंडिया इस समय 2-0 से आगे चल रही है.
अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है. तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ हो जाएगा. टीम इंडिया आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज 2019/20 में खेली थी. जिसे भारत ने 2-1 से जीता था.
जबकि 2020/21 और 2022/23 में 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खीली गई थी. जिसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही थी. लेकिन इस बार भारत क्लीन स्वीप करने का मौका अपना हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी.
UPDATE: Ishan Kishan was unavailable for selection for the 3rd ODI due to an illness.
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
Additionally, four local state players - Dharmendra Jadeja, Prerak Mankad, Vishwaraj Jadeja and Harvik Desai will support the team for drinks and fielding throughout the match.#TeamIndia |…