जन्मदिन पर ही रोहित शर्मा को BCCI ने दिया झटका, इंग्लैंड दौरे पर कटा पत्ता! अब इस खिलाड़ी को बनाएंगे टेस्ट कप्तान

Published - 30 Apr 2025, 07:29 AM

Rohit Sharma, ind vs eng, Team India, England Cricket Team

Rohit Sharma: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि 30 अप्रैल को वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय कप्तान का ये 38वां जन्मवर्ष है। इस खास मौके पर उन्हे दुनिया भर के फैंस और साथी प्लेयर से शुभकामनाय मिल रही होगी। वही जहां अन्य उनके चाहने वाले शुभकामनाय दे रहे बीसीसीआई उन्हें झटका देने की सोच रही है। दरअसल मामला उनकी टेस्ट कप्तानी से जुड़ा है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं...?

इंग्लैंड दौरे पर Rohit Sharma की कप्तानी अनिश्चित

rohit

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी छिनने की चर्चा हो रही है। वहीं, टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह रही कि जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित की जगह किसी और को कप्तान बनाने की चर्चा थी। साथ ही, उन्हें बाहर करने की भी चर्चा है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। यह दावा टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों से मिली जानकारी के बाद किया है। हालांकि, बीसीसीआई उनके कप्तान बने रहने को लेकर अनिश्चित है।

बोर्ड ने बड़े दौरे से पहले Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर आश्वस्त नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने 35 खिलाड़ियों के शॉर्टलिस्ट किए गए पूल में शामिल किया है। जिन्हें इंडिया 'ए' और टेस्ट टीमों में बांटा जाएगा। लेकिन बोर्ड अभी भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि टीम उन्हें इतने अहम दौरे पर कप्तान के तौर पर हटाने के लिए तैयार है या नहीं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "रोहित के दौरे पर जाने की सबसे अधिक संभावना है, क्योंकि बोर्ड को लगता है कि सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे जितना ही कठिन होने की संभावना है। लेकिन कप्तानी पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Rohit Sharma का प्रदर्शन खराब रहा

अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना सकता है, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के डिप्टी हैं और उन्होंने भारत का नेतृत्व भी किया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा रोहित ने बल्ले से भी 6 की खराब औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे। खराब बल्लेबाजी के कारण ही उन्होंने पिछले मैच में खुद को प्लेइंग 11 से बाहर कर लिया था।

ये भी पढिए : वैभव सूर्यवंशी ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स में एक और कम उम्र का खिलाड़ी, मौका मिलते ही रच सकता है इतिहास

Tagged:

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Happy Birthday Rohit Sharma
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर