BCCI ने एक बार फिर दिखाई दादागिरी, भारत-पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को ठुकराया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI rejects ECB’s informal proposal to host India vs Pakistan series in England

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों पर विश्व भर की निगाहें रहती हैं. दोनों देशों में क्रिकेट जुनून देखते ही बनता है. हालांकि दोनों देशों में राजनीतिक रिश्तों की वजह से पिछले 15 सालों से कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है. लेकिन इस बीच दोनों देशों के फैंस के लिए बड़ी खबर आई. बता दें कि जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने BCCI इंग्लैंड समेत भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होस्ट करने का प्रस्ताव रखा. जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

BCCI ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ खेलने पर दिया ये जवाब

Sourav Ganguly

भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को जुनून की हद तक पसंद किया जाता है. इस बात अंदाजा स्टेडियम बैठी भीड़ से लगाया जा  सकता है. फैंस दोनों टीमों का मैच देखने को लिए महीने पहले टिकट बुक कर देते हैं. स्टेडियम में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है. ऐसे एक बार दोनों देशों के फैंस को बड़ा झटका लगा है.

इन दिनों इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने  इंग्लैंड समेत भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होस्ट करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस ऑफर को पुरी तरह से ठुकरा दिया है.

'फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है'

publive-image

दोनों देशों के बॉर्डर पर हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. LAC को लेकर भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के सामने रहते हैं  साथ खराब राजनीतिक रिश्तों की वजह से क्रिकेट पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में दोनों देशों ने सफेद बॉल के साथ साल 2012 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. जबकि साल 2007 में आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी. लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड बोर्ड नें दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज  कराने का प्रास्ताव रखा. जिसको बीसीसीआई ने खारिज कर दिया. वहीं इस मामले पर BCCI के अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए  कहा,

"सबसे पहले, ईसीबी ने पीसीबी से भारत-पाक सीरीज के बारे में बात की और यह थोड़ा अजीब है. वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज कोई ऐसी चीज नहीं है जो बीसीसीआई तय करेगा बल्कि यह सरकार का फैसला है. फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है. हम केवल बहु-टीम स्पर्धाओं में पाकिस्तान से खेलते हैं."

bcci PCB ECB ind vs pak 2022 PAK vs ENG 2022