देश में इस समय आईपीएल की धूम है। 18वें एडिशन में अच्छी परफॉर्मेंस के साथ ही युवा खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोर रखी है, तो दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने भी अपनी परफॉर्मेस से फैंस को खुश कर रखा है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों की वापसी की भी उम्मीद फैंस कर रहे हैं। लेकिन यहां पर हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे टीम इंडिया से ड्रॉप किया गय, फिर खिलाड़ी को आईपीएल के साथ ही टीम इंडिया में न खेलने को लेकर भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। लेकिन अब बल्लेबाज ने ऐसा कमबैक किया है कि दावा किया जा रहा है कि ये खिलाड़ी ही अब अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को जीत दिलाएगा।
ये खिलाड़ी जिताएगा Team India को अगला विश्वकप
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/zgsopwXnMbaSL2uhKCu9.png)
भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी-20 विश्कप 2024 अपने नाम करके देश को खुशी का मौका दिया। अब अगले साल यानी कि साल 2026 में फिर से आईसीसी टी-20 विश्वकप का आयोजन होने वाला है। इस बार फिर से टीम इंडिया इसे जीतने की पूरी दावेदारी पेश कर रही है। पिछली बार केएल राहुल टी-20 विश्वकप विनिंग टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन अब वो टीम में वापसी कर चुके हैं और लगातार फॉर्म में है। एक बार से केएल ने अपनी परफॉर्म से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अगर बल्लेबाज इसी लय को बरकरार रखते हैं, तो टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए वो तुरुप का इक्का साबित होंगे।
साल 2022 के बाद से टी-20 में नहीं मिला मौका!
केएल राहुल ने अपना आखिरी टी-20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था। इसके बाद से बीसीसीआई ने उन्हें लगातार ड्रॉप किया है। लेकिन एक बार फिर बोर्ड ने बल्लेबाज पर भरोसा जताया है, जिसे वो सही साबित भी कर रहे हैं। केएल ने टीम इंडिया के लिए 72 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने दो शतक और 22 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। अब उम्मीद है कि अगले विश्वकप में वो टीम इंडिया (Team India) के लिए इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाएंगे।
केएल राहुल की पारी ने जीता दर्शकों का दिल
केएल राहुल को उन चुनिंदा बल्लेबाजों में गिना जाता है, जोकि हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की क्षमता रखते हैं। चैंपियंस ट्ऱॉफी में टीम इंडिया (Team India) के लिए कमाल करने के बाद अब केएल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। केएल राहुल ने आईपीएल में अभी तीन मैच ही लीग में खेले हैं, जहां पर उन्होंने 15, 77 और नाबाद 93 रनों की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें- ''यह मेरा घर है, मैं यहां पला-बढ़ा हूं'', चिन्नास्वामी में RCB को हराने के बाद केएल राहुल भरी हुंकार, पोस्टर बॉय विराट कोहली को दिखाया आईना