भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने पूर्व खिलाड़ी और अंपायरों को बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है. बीसीसीई पूर्व खिलाड़ी और अंपायरों की मिलने वाली पेंशन में बड़ा इजाफा करने जा रही है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद पूर्व खिलाड़ियों में खुशी का माहौल हैं. वहीं कैफ-अमित मिश्रा ने बीसीसीआई के इस कदम की सराहना करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
BCCI अब पूर्व खिलाड़ी और अंपायरों को देगी इतनी पेंशन
BCCI ने पूर्व खिलाड़ी और अंपायरों को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. बोर्ड ने यह कदम पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है. क्योंकि रिटायर होने के बाद खिलाड़ियों के पास आय का कोई साधन रह नहीं रहता. जिसकी वजह से पेंशन स्लैब में इजाफा किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने तिजोरी खोलते हुए पूर्व खिलाड़ी और अंपायरों को मिलने वाली पेंशन को सीधा दोगुना कर दिया है. बता दें कि, प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हें पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे.
BCCI ने महिला खिलाड़ियों का भी विशेष ध्यान रखा है. अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22,500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब उन्हें सीधे 45,000 रुपये मिलेंगे. बीसीसीआई ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए पूर्व खिलाड़ियों के लिए खजाना लुटा दिया.
कैफ-अमित मिश्रा ने ट्वीट कर जताई खुशी
Thanks BCCI, this means a lot to retired players. My father, Mohammad Tarif, is always very happy when he gets his pension. Money gives security, recognition makes you proud.@BCCI @SGanguly99 @JayShah https://t.co/BraaYW2G8q
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 13, 2022
Wow, great decision by @bcci and Mr @jayshah ji. A remarkable decision which will be followed by many foreign boards soon. https://t.co/kziDsoby3s
— Amit Mishra (@MishiAmit) June 13, 2022
BCCI द्वारा बढ़ाई पेंशन के बाद पूर्व खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वह बीसीसीआई के इस फैसले से काफी खुश हैं और उन्होंने इस नीति का दिल से स्वागत किया है. वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मोहम्मद फैफ ने BCCI के इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट में लिखा कि,
धन्यवाद बीसीसीआई, यह रिटायर खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है. मेरे पिता मोहम्मद तारिफ पेंशन मिलने पर हमेशा बहुत खुश होते हैं. पैसा सुरक्षा देता है, पहचान आपको गौरवान्वित करती है. मेरे पिता ने 60 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 3000 के करीब रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल है. बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है. और आगे अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि. वाह, बीसीसीआई और जयशाह का शानदार फैसला. एक ऐसा फैसला जिसका कई विदेशी बोर्ड जल्द ही पालन करेंगे.'