12 साल टीम से बाहर रहने के बाद मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों आज ही के दिन की सन्यास की घोषणा

आज ही के दिन (13 जुलाई ) 2002 में लॉर्ड्स में 89 रनों की पारी खेल ,भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक ईमेल के द्वारा लिख उन्होंने अपनी इस बात की बीसीसीआई के मौजूदा प्रेसिडेंट सी के खन्ना और सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी को  जानकारी दी।

12 साल टीम से बाहर रहने के बाद मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों आज ही के दिन की सन्यास की घोषणा
Pic credit:Getty iamges

37 साल के कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 एकदिवसीय पारी खेली है। बल्लेबाजी से ज्यादा वो हमेशा अपने फील्डिंग के लिए जाने गए है। उनकी सबसे यादगार पारी 2002 में इंग्लैंड के विरुद्ध नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में आई थी। इस पारी में 82 रनों पर नाबाद रह भारत को उन्होंने 2 विकेट से जीत दिलाई थी।

Md kaif gets emotional while remembering this player
Digitalsporty.com

पिता को देख क्रिकेट की ओर बढ़ा था रुझान

12 साल टीम से बाहर रहने के बाद मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों आज ही के दिन की सन्यास की घोषणा
Pic credit: Getty images
क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद फैफ का जन्म इलालाहाबाद जिले में 01 दिसंबर 1980 को हुआ था। इनके पिता मोहम्मद तारिफ भी क्रिकेटर रहे हैं। इनके पिता और भाई रणजी ट्राफी खेल चुके हैं। जिसकी वजह से बचपन में ही कैफ का रूझान तेजी से क्रिकेट ही ओर बढ़ा। कैफ क्रिकेट में अपना गुरु देवेश मिश्रा को मानते हैं।
कैफ ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 1997 से शुरू की थी।  2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेल कर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरूआत की थी।
12 साल टीम से बाहर रहने के बाद मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों आज ही के दिन की सन्यास की घोषणा
Pic credit: Getty images

अपने ईमेल में कैफ ने लिखा कि “मैं ये आपको इसलिए लिख रहा हूँ ताकि आपको सूचित कर दु की में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट से सन्यास ले रहा हूँ। “आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि

मैं आज सन्यास इसलिए ले रहा हूँ क्योंकि नेटवेस्ट सीरीज में मिली जीत को आज 16 साल हो गए है। मैं उस पल को बहुत यादगार मानता हूं और हमेशा याद रखना चाहता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 एकदिवसीय मुकाबले खेलने का मौका मिला।

कैफ भारत के उस टीम के भी सदस्य थे जो साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा युवराज के साथ वो उस U-19 भारतीय टीम के भी सदस्य थे, जिसने पहली बार भारत को U-19 विश्वकप दिलाया था।

12 साल टीम से बाहर रहने के बाद मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों आज ही के दिन की सन्यास की घोषणा
Pic credit:Getty images

अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में कैफ 129 मुकाबलो में 15 शतक के साथ 7581 रन बना चुके थे। कैफ एक अच्छे क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ, एक अच्छे हिंदी कमेंटेटर भी है।