बीसीसीआई ने अब घरेलू सत्र 2021-22 के कार्यक्रम का किया ऐलान, 2100 से ज्यादा खेले जाएंगे मैच, देखें पूरी लिस्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-domestic cricket

अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और टूर्नामेंट्स की तैयारियों के बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को आगामी 2021-22 सीजन (Domestic Session 2021-22) के लिए भारत में घरेलू क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम को भी जारी कर दिया है. इससे पहले बोर्ड ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच की तारीखों का ऐलान किया था. 14वें सीजन का दूसरा चरण  19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा.

भारतीय बोर्ड ने अब घरेलू सत्र से जुड़े कार्यक्रम का जारी किया शेड्यूल

BCCI

हालांकि इस खबर के बाद अब बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल इस  सीजन की शुरूआत 21 सितंबर, 2021 को सीनियर महिला एक दिवसीय लीग के साथ होगी और इसके बाद सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी आयोजित की जाएगी. जिसका आगाज 27 अक्टूबर (2021) से होगा.

इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है. यहां पर दोनों देशों की महिला टीम के बीच  3 मैचों की वनडे और इतनी ही मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 दिन दिन का एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था. जिसे महिला भारतीय टीम ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी.

रणजी ट्रॉफी की डेट का भी हुआ ऐलान

publive-image

बीसीसीआई (BCCI) की अनाउंसमेंट के मुताबिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट की शुरूआत 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाली रणजी ट्रॉफी को बीते साल कोरोना महामारी के खतरनाक कहर की वजह से रद्द करना पड़ा था.

हालांकि इस साल बोर्ड से ने इससे जुड़े कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरूआत 16 नवंबर 2021 से होगी. जो 19 फरवरी 2022 तक तीन महीने की विंडो में खेली जाएगी. तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 23 फरवरी 2022 से 26 मार्च, 2022 तक खेली जाएगी. इस सीजन में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न आयु समूहों में कुल 2127 घरेलू क्रिकेट खेले जाएंगे.

बोर्ड ने बयान जारी कर कही ये बात

publive-image

इस कार्यक्रम के जारी होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने जारी मीडिया बयान में बताया है कि,

‘‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन होगा.’’

इसके साथ ही बयान में ये बात भी कही गई है कि,

‘‘बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है.’’

बीसीसीआई