टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए रावाना हो चुकी है. जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई (BCCI)ने 2 टेस्ट और 3 वनडे के लिए कुछ हफ्ते पहले टीम का ऐलान कर चुकी है. वहीं अब टी-20 सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने 5 जुलाई को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टी-20 सीरीज़ में कई नए खिलाड़ियो को शामिल किया है जबकि कुछ खिलाड़ियों को मौंका नहीं दिया गया है.
जबकि इन खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया था. आज के लेख में हम उन तीन खिलाड़ियो की बात कर रहे हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए मौका मिल सकता था. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की राजनीति की वजह से इन तीन खिलाड़ियो को मौका नहीं मिला.
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को उम्मीद थी कि उनका चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए किया जाएगा. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की राजनीति के कारण रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया गया. बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था.
इसके बाद भी उनका वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 में चयन न होना चिंता का विषय है. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे. उन्होंने 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था.
शिवम दुबे (Shivam Dubey)
कभी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले शिवम दुबे ने भी इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीएसके के लिए कई अहम पारियां खेली थी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि शिवम लंबे अरसे बाद भारतीय टीम मे वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया . शिवम दुबे ने इस सीज़न आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए 37.63 की औसत के साथ 411 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान शिवम दुबे ने 159.12 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
शिवम मावी (Shivam Mavi)
अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी की वजह से भारतीय टीम के लिए 6टी-20 मैच खेलने वाले शिवम मावी को भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मौका मिलने की पूरी उम्मीद थी, हालांकि उन्हें भी मौका नहीं मिला. शिवम मावी ने दिलीप ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेलते हुए वेस्ट ज़ोन के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज़ खान जैसे दिग्गजों को अपना शिकार बनाया था.
इसके बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. ऐसे में शिवम मावी भी बीसीसीआई (BCCI) की राजनीति का शिकार हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा