ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच रोहित शर्मा ने किया कप्तानी छोड़ने का फैसला, इस दिन करेंगे ऐलान, सदमे में फैंस 

Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की हार का दर्द धीरे-धीरे दूर हो रहा है. बता दें कि खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 6 विकेट से हार मिली थी. इस मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी चर्चा हो रही है. इस मामले पर अब बड़ा अपडेट सामने आया हैक्या है वह अपडेट आइये आपको बताते है.

Rohit Sharma करेंगे अजीत अगरकर के साथ बैठक

Rohit Sharma

विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बैठक करने जा रहा है. इस बीच सफेद गेंद क्रिकेट में रोहित के भविष्य पर चर्चा होगी. इसके अलावा भविष्य के लिए कप्तान तैयार करने पर भी चर्चा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले महीने की शुरुआत 2 दिसंबर या 3 दिसंबर को कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ एक अहम बैठक कर सकते है.

बैठक में होगा बड़ा फैसला

Rohit Sharma

इस बैठक में भारतीय टीम के भविष्य पर चर्चा हो सकती है. अगला वनडे विश्व कप 2027 में आयोजित होने वाला है. उस वक्त रोहित (Rohit Sharma ) की उम्र 40 साल होगी. ऐसे में इस पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी चर्चा होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित टी20 से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 में खेली जानी है, जिसमें रोहित भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. इसके साथ ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी और रोहित की भागीदारी पर भी चर्चा होगी.

भारत को साउथ अफ्रीका दौरा करना

गौरतलब हो भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट की सीरीज खेली जायगी. सीरीज की शुरुआत 3 मैच की टी20 से होगी .इसके बाद वनडे सीरीज होगी और दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी . इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) कप्तानी के रोल में नजर आते या नहीं साफ़ हो जाएगा . अगर वह कप्तानी के रोल में नहीं दिखाई देते तो कौन ये जिम्मेदारी संभालेगा ये देखने वाली बात होगी .

 

ये भी पढ़ें :IPL 2024 में भी ट्रॉफी को तरस जाएगी RCB, इस फ्लॉप खिलाड़ी को रिटेन कर की सबसे बड़ी गलती