New Update
BCCI: फरवरी में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी भारी इजाफा करते हुए सबको चौंका दिया था. सैलरी के अलावा बोर्ड ने टेस्ट इंसेंटिव नाम से एक स्कीम बनाई है, जिसके तहत भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को और पैसा मिलेगा. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने की योजना बनाई है. बोर्ड ने घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी कर ली है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
घरेलू खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए BCCI तैयार
- दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने पर विचार कर रही है.
- क्रीकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर की चयन समिति को इनके कार्यान्वयन पर सलाह देने का काम सौंपा गया है. हालांकि बढ़ी हुई मैच फीस की तुरंत घोषणा होने की संभावना नहीं है,
- लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रस्ताव पर चर्चा की है. इसका एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो घरेलू खिलाड़ी आईपीएल में भाग नहीं ले रहे हैं उन्हें नुकसान न हो.
बोर्ड इतना बढ़ाएगा वेतन!
- अलग-अलग योजनाओं पर विचार किया जा रहा है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) इस बात पर सहमत है कि घरेलू क्रिकेटरों की फीस कम से कम दोगुनी होनी चाहिए.
- यह भी सोचा जा रहा है कि अगर किसी घरेलू खिलाड़ी ने 10 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं, तो उसे सालाना 75 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये कमाने की स्थिति में होना चाहिए.
- आपको बता दें कि मौजूदा समय में खिलाड़ियों को अनुभव के आधार पर सैलरी मिलती है.
- फिलहाल 40 से ज्यादा रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) हर दिन 60 हजार रुपये सैलरी देती है.
- वहीं 21 से 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर दिन 50 हजार रुपये और 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर दिन 40 हजार रुपये दिए जाते हैं. जबकि अन्य कैटेगरी में 30 हजार रुपये, 25 हजार रुपये और 20 हजार रुपये सैलरी देती है.
इसी कारण बोर्ड ने खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला
- गौरतलब हो कि बीसीसीआई (BCCI) की योजना का मकसद घरेलू खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है.
- कुछ खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए पिछले सीजन में रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे ताकि वे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट रह सकें.
- ऐसे में बोर्ड ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है. ज्ञात हो कि फाइनल में पहुंचने वाली टीम का सीनियर खिलाड़ी 25 लाख रुपये कमाता है, जबकि बाकी खिलाड़ी 17 से 22 लाख रुपये के बीच इनकम लेते हैं.
- घरेलू खिलाड़ियों को विजय हजारे और मुश्ताक अली जैसे अन्य बीसीसीआई आयोजनों से भी कमाई होगी और यह भी संभावना है कि अगले सीजन से खिलाड़ियों का वेतन बढ़ा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: “CSK की हार के लिए…”, नवजोत सिंह सिद्धू ने एमएस धोनी के खिलाफ उगला जहर, माही के फैंस को लगेगी मिर्ची