T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, हार्दिक-सूर्या के अरमानों पर फेरा पानी, तो रोहित शर्मा को दी बड़ी जिम्मेदारी  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bcci can only make rohit sharma the captain of team india in t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में अलगे साल जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान कौन  होगा? उसे लेकर काफी घमासान मचा हुआ है. क्योंकि टी20 प्रारुप में लंबे समय से हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते हुए देखा जा रहा है. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कैप्टन बनाया गया है. मगर BCCI ने टी20 विश्व कप से पहले बड़ा एक्शन लेते हुए हार्दिक-सूर्या के अरमानों पर पानी फेर सकती है. जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह नई जिम्मेदारी सौंप सकती है.

BCCI ने रोहित शर्मा के लिए किया रोड़ मैप तैयार!

publive-image India captain Rohit Sharma speaks with BCCI secretary Jay Shah

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अगले साल जून में होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों में भारतीय खिलाड़ियों के बाद 5-6 महीनों का ही समय बचा है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड कप्तान की गुत्थी को सुलझा सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा टी20 प्रारुप में कम ही मौके पर कप्तानी करने का मौका मिलता है.

द्विपक्षीय सीरीज में हार्दिक पांड्या, बुमराह और सूर्यकुमार को कैप्टेंसी करते हुए देखा जाता है. मगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल का सफर तय किया था. रोहित ने लीग मुकाबलों में 10 में 10 जीते थे. ऐसे में BCCI  T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को ही कप्तान बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेल सकती है. क्योंकि उनका मौजूदा प्रदर्शन बल्ले और कप्तानी में शानदार रहा है.

T20 World Cup 2024 में हिटमैन करेंगे कप्तानी? 

Rohit Sharma

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हर कोई T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बतौर कप्तान के रुप में देखना चाहता है. पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर से लेकर दिग्गद गेंदबाज जहीर खान हिटमैन को आगामी विश्व कप में कप्तान के रुप में देखना चाहते हैं. रोहित की कैंप्टेंसी की बात करें को विनिंग रेसू 74.28 फीसद जो अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सभी कप्तानों से बहुत ज्यादा है.

रोहित बता दें कि रोहित शर्मा ने अभी तीनों प्रारुपों में कुल 105 में कप्तानी की है. जिसमें उन्हें 78 मैचों में जीत मिली. जबकि सिर्फ 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं अगर टी20 प्रारुप की बात करें तो रोहित ने टी20 में 51 मैचों में कप्तानी की जिसमें 39 जीते और 12 मैचों में हार मिली.

हार्दिक-सूर्या को बतौर प्लेयर मिल सकती है स्क्वॉड में जगह

Hardik Pandya-Suryakumar Yadav

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आईसीसी का टूर्नामेंट है. जिसमें विश्व भर की टीमें हिस्सा लेती है. इस बार तो वैसे भी 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के लिए कप्तान करना बड़े मंच पर और चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने द्विपक्षीय में टीम का नेतृत्व किया है.मगर विश्व कप में कप्तानी करते हुए प्रेशर झेलना का अनुभव नहीं है. जिसकी वजह से अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को कैप्टेन की जिम्मेजारी मिल सकती है. जबकि पांड्या-सूर्या को बतौर प्लेयर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार ने शादी में काटा बवाल, अपनी दुल्हन के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस, VIDEO वायरल

bcci team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024