भारत को इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी का मौका मिला है. यह विश्व कप नवंबर में शुरू हो सकता है. उससे पहले टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. जिन्हें रोहित शर्मा एंड कंपनी तौयारियों के तौर पर ले सकती है. वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
वर्ल्ड कप से पहले MS Dhoni को मिलेगी ये जिम्मेदारी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को तीनों प्रारूपों में चैंपियन बनाया है. यही वजह है कि वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की श्रेणी में आते हैं. जिसकी वजह से कई मीडिया में कहा जा रहा कि वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई मेंटोर भी बना सकती है.
धोनी क्रिकेट के गुरू माने जाते है. वह इस खेल की कमियों और खूबियों को बारीकी से समझते हैं. अगर उन्हें विश्व कप में इंडिया को मेंटोर बना दिया जाता है तो जाहिर तौर पर खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा. इससे पहले भी धोनी पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में टीम को मेंटॉर नियुक्त किया जा चुका है.
भारत के पास है जीतने का सुनहरा अवसर
विश्व कप भारत में खेला जा रहा है तो इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है. क्योंकि घरेलू टीम होम एडवॉटेंज लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास पूरा मौका होगा कि वह इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बना सके.
बता दें किवनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. 8 टीम ने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के नाम शामिल है.
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 के लिए भारत का 15 सदस्यीय दल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और विजय शंकर की चमकी किस्मत