ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने इन 16 खिलाड़ियों की किस्मत का किया फैसला
Published - 05 May 2025, 05:23 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम कोई देशों के दौरे पर भी जाना है. वहीं इस कड़ी में इस साल भारत को विदेशी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है.
जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जबकि कई प्लेयर्स के डेब्यू भी हो सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के संभावित 16 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं जो इस बड़ी सीरीज का हिस्सा बन सकते है.
Team India: अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने
भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उस दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. वहीं इस साल अक्टूबर में टीम इंडिया (Team India) को भी एक भार कंगारू के घर जाना है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में पिछले साल मिली हार का बदला पूरा करना चाहेंगे.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन, राहत की बात ये हैं कि दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हिस्सा मिल चुका है. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं ईशान-किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का चांस मिल सकता है. बता दें कि आईपीएल में ईशान किशन के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी तो अय्यर का बल्ला भी आग उगल रहा है.
प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी पर भी होगी नजर
आईपीएल 2025 में 2 युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है. जिसमें पंजाब किंग्स के खेल रहे प्रियांश आर्य का नाम शामिल है. उन्होंने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है. 18वें सीजन में पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों भी नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल : प्रियांश आर्य, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, वैभव सूर्यवंशी, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती
Tagged:
bcci AUS vs IND Rohit Sharma Virat Kohli